दंतेवाड़ा। किरंदुल थाना क्षेत्र में लारसेन एंड टुब्रो कंपनी से चोरी हुई ब्लू कोटेड शीट की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 29 जुलाई को सुबह 5 बजे करीब 6 लाख 35 हजार रुपए मूल्य की 203 शीट ट्रक में भरकर चोरी कर ली गई थी.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : सीएम साय केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात, वित्त मंत्री चौधरी अमेरिका के उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ में निवेश पर करेंगे चर्चा, प्रदेश में थमेगी बारिश की रफ्तार, जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी ट्रेन…समेत पढ़ें अन्य खबरें…

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों विनोद यादव, विश्वजीत राय, दीपक दुर्गा और संजय विश्वास को गिरफ्तार कर लिया. चोरी में प्रयुक्त ट्रक व समस्त सामान बरामद कर लिया गया है. मुख्य आरोपी विनोद यादव कंपनी में इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर के अधीन कार्य करता था. साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो पाई.

आकांक्षा हाट बनीं आत्मनिर्भर महिलाओं की नई पहचान

जगदलपुर। नगर के सिरहासार भवन में महिलाओं के लिए ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ महापौर संजय पांडेय और कलेक्टर हरिस एस ने किया. इस हाट में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्त्र, सजावटी और खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है.

आयोजन का उद्देश्य है वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना और महिला सशक्तिकरण को मजबूती देना. हाट 5 अगस्त तक प्रतिदिन खुला रहेगा और नागरिकों से स्थानीय उत्पादों की खरीदी कर महिला समूहों को समर्थन देने की अपील की गई है.

सड़कों की बदहाली पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

केशकाल। सड़क की बदहाली के विरोध में रचनात्मक प्रदर्शन बस्तर की जीवनरेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की बदहाली को लेकर केशकाल में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में रोपा लगाकर, मछली जाल फेंककर और सड़कों पर लेटकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा कि इस सड़क पर अब सिर्फ गड्ढे ही शेष हैं. कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सड़क सुधार की मांग की. प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने भी सक्रिय भागीदारी की.

कलेक्टर ने ली जर्जर भवन में पढ़ रहे छात्रों की सुध

जगदलपुर। बस्तर के आड़काछेपड़ा स्कूल के जर्जर भवन में पढ़ाई की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना मौके पर पहुंचीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की स्थिति देखी और तत्काल वैकल्पिक स्थान पर कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जर्जर भवन में कक्षाएं न लगाई जाएं. अब कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन में अस्थायी कक्षाएं संचालित की जाएंगी. यह प्रशासन की संवेदनशीलता और सक्रियता का उदाहरण है.

नीति आयोग की रैंकिंग में बस्तर को गोल्ड

जगदलपुर। बस्तर व तोकापाल सरकारी सेवाओं की बेहतरी पर बस्तर की शानदार उपलब्धि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक संपूर्णता अभियान में बस्तर जिले को गोल्ड पदक और तोकापाल ब्लॉक को कांस्य पदक मिला है.

इसी उपलब्धि पर नगर स्थित टाउन हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर हरिस एस व महापौर संजय पांडेय ने अभियान में योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया, जिससे यह राष्ट्रीय मान्यता संभव हुई.

एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान से बस्तर की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान

जगदलपुर। स्काउट्स और गाइड्स की राखियों में समर्पण और देशभक्ति रक्षाबंधन पर बस्तर जिले की स्काउट्स और गाइड्स की छात्राओं ने एक राखी सैनिक भाइयों के नाम अभियान के तहत 1001 राखियाँ बनाकर देश की रक्षा में तैनात सैनिकों को समर्पित कीं.

इस अभियान का संचालन सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्य आयुक्तों के आह्वान पर किया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने कहा कि यह राखियाँ सिर्फ धागा नहीं, बल्कि बहनों के सम्मान और देशप्रेम का प्रतीक हैं. यह प्रयास न केवल सैनिकों को भावनात्मक समर्थन देता है, बल्कि छात्राओं में सेवा और राष्ट्रीय चेतना की भावना भी विकसित करता है.