Bastar News Update : दंतेवाड़ा में आदिवासी विकास विभाग से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पुलिस ने 45 फर्जी टेंडरों की जांच के बाद दो पूर्व सहायक आयुक्तों—डॉ. आनंदजी सिंह और केएस मसराम—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में एक बाबू राजू कुमार नाग अभी भी फरार है. जांच में खुलासा हुआ कि करोड़ों रुपये के टेंडर बिना सार्वजनिक सूचना दिए चहेते ठेकेदारों को दे दिए गए. घोटाले का खुलासा कलेक्टर कुणाल दुदावत की प्रारंभिक जांच में हुआ.


रेप केस और एसीबी छापे की भी चपेट में हैं गिरफ्तार अफसर
फर्जी टेंडर घोटाले में गिरफ्तार डॉ. आनंदजी सिंह पर पहले से ही गंभीर आरोप हैं. गीदम थाने में उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है, जिसमें वे फिलहाल जमानत पर हैं. इससे पहले एसीबी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीजापुर और जगदलपुर स्थित आवासों पर छापा मारा था. लेकिन कार्रवाई से पहले ही वे फरार हो गए थे.
विकास कार्यों पर केंद्र के साथ बैठक, केदार कश्यप ने रखी बस्तर की बात
वन मंत्री केदार कश्यप ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर बस्तर की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने हाथी-मानव द्वंद, वन क्षेत्र की स्थिति और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही बस्तर के लिए इको-टूरिज्म और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री को क्षेत्र भ्रमण का निमंत्रण भी दिया.
सोशल मीडिया दोस्ती बनी कानूनी लड़ाई, कोर्ट ने आरोपी को किया बरी
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद महिला द्वारा लगाए गए अपहरण और बलात्कार के आरोपों में न्यायालय ने दिनेश कुमार जांगड़ा को दोषमुक्त कर दिया. सुनवाई के दौरान सबूतों की कमी और महिला की सहमति से हुई मुलाकातों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने माना कि महिला शिक्षित थी और उसने स्वयं आरोपी को अपने घर बुलाया और यात्रा की.
विवाह समारोह के बाद हत्या, आरोपी ने शव को किया गड्ढे में दफन
नारायणपुर के बेनूर थाना क्षेत्र में गुमशुदा युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नरशु वड्डे और उसके सहयोगी धनीराम को गिरफ्तार किया है. युवती की हत्या शराब सेवन के बाद जबरन संबंध बनाने के प्रयास में की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. शव को नाले में दफन किया गया था, जिसे वैज्ञानिक जांच टीम की मौजूदगी में बरामद किया गया.
स्कूल शिक्षिका और शिक्षा समिति आमने-सामने, मामला पहुंचा कलेक्टर तक
बस्तर के घाटकवाली गांव में शिक्षा समिति और शिक्षकों के बीच विवाद बढ़ गया है. 15 अगस्त के समारोह में तय कार्यक्रम का पालन न करने पर ग्राम सभा ने कलेक्टर और शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा. शिक्षिका सविता मौर्य पर समारोह के बाद बच्चों को घर भेजने का आरोप है, वहीं उन्होंने समिति पर गाली-गलौच और सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है.
नाबालिगों की रफ्तार पर ब्रेक, बिना लाइसेंस बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई
बस्तर पुलिस ने स्कूली छात्रों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर नकेल कसते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना लाइसेंस वाहन चला रहे 13 छात्रों को पकड़ा गया. उनके पालकों को बुलाकर कड़ी समझाइश दी गई. यह अभियान यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रयास है.
टीबी के खिलाफ जनभागीदारी की मिसाल, 140 मरीजों को मिले पोषण किट
निक्षय मित्र योजना के तहत बस्तर सांसद महेश कश्यप और विधायक किरण देव ने महारानी अस्पताल में टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया. कार्यक्रम में 140 मरीजों को किट दी गई. पूरे जिले में 670 मरीजों को चिन्हित किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य बीमारी से लड़ने की ताकत को बढ़ाना है. महापौर संजय पांडे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल को सराहा.
पर्यावरण पर बढ़ता खतरा, विवि में छात्रों को दी गई चेतावनी
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में “पर्यावरणीय चुनौतियां और हमारा कर्तव्य” विषय पर आयोजित कार्यशाला में कुलपति प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण की अनिवार्यता पर बल दिया. वक्ताओं ने कहा कि वृक्षों से ही जीवन है और अधिक से अधिक पौधरोपण ही प्रदूषण का समाधान है. कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
साइकिल रैली से दिया एकता और फिटनेस का संदेश
जगदलपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सिग्नल बटालियन के जवानों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली. रैली को पुलिस उपमहानिरीक्षक सैयद मोहम्मद हबीब असगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली ने शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया और राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समरसता और फिटनेस का संदेश दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें