Bastar News Update:  एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी रंजीता कोरेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है. ताइपे (ताईवान) में आयोजित की गई एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश की खिलाड़ी ने 52किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की है. रंजीता ने कई देशों की खिलाडिय़ों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले अप्रैल माह में जार्जिया मे आयेजित की गई कैडेट यूरोपियन कप में कोंडागांव की रंजीता ने 52 किग्रा में 5वां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की थी. छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद बालगृह अथक प्रयासों से रंजीता की शारीरिक व मानसिक रूप से सबल होती गई. परिषद की जिला संस्था ने बालिका की रूचि खेल के क्षेत्र में होने व कई प्रतियोगिता में बेहत्तर प्रदर्शन को देखते हुए उसे आईटीबीपी के सहयोग से जूडो का प्रशिक्षण दिलवाया गया. छत्तीसगढ़ जूडो संघ ने प्रदेश की खिलाड़ी को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है.

मुयमंत्री ने दी बधाई

एशियन कैडेट चैंपियनशिप में पदक जीतने पर कोंडागांव की रंजीता को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी है. मुयमंत्री एक्स पर बधाई देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश की बेटी रंजीता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोंडागांव बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. हमारी बेटियां अब वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं.

2001 से शुरुआत, साई में निखरी प्रतिभा

सबसे पहले वर्ष 2021 के ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट में बालिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया. उसने निरंतर प्रयास जारी रखा. जनवरी 2023 में बालिका का प्रवेश भोपाल के साई सेंटर में कराया गया जहां वह शिक्षा के साथ-साथ जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त की और अंतरराष्ट्रीय स्तर में पदक जीतने में सफलता हासिल की.

रंजीता ने ओपन नेशनल जूडो 2022 में भोपाल में कांस्य पदक जीतकर शुरुआत की. खेलो इंडिया नेशनल जूडो 2024 केरल में 52 किग्रा में रजत, फिर खेलो इंडिया क्षेत्रीय जूडो 2024 महाराष्ट्र नासिक में 52 किग्रा मे स्वर्ण पदक, 2024 त्रिसूर केरल मे 52 किग्रा मे स्वर्ण, पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ओपन नेशनल जूडो चैंपियनशिप 52 किलो वर्ग में असम, तेलगांना, महाराष्ट्र, दिल्ली को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके बाद वर्ष 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेस पटना में जूडो चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया.

शबरी नदी में बहे युवक का तीसरे दिन मिला शव

जगदलपुरशबरी नदी में बहे युवक का शव घटना के तीसरे दिन बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला. नानगुर थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि 14 जुलाई रविवार को रेलवे कॉलोनी निवासी कमलेश नाग और शांतिनगर निवासी संदीप बाघ पिकनिक मनाने तिरिया संगम पहुंचे थे. वहां दोनों युवक शबरी नदी में नहाने उतरे, लेकिन तेज धार की चपेट में आ गए. कमलेश नाग किसी तरह नदी से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन संदीप बाघ 18 वर्ष तेज बहाव में बह गया. नगर सेनानी संतोष मार्बल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार तीन दिन से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. बुधवार को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

फ्लिपकार्ट कंपनी वापस करेगी 165 रुपए और देना होगा 10 हजार की क्षतिपूर्ति

जगदलपुर . जिला उपभोक्ता आयोग ने एक प्रकरण में आवेदक अधिवक्ता डी. सूर्य प्रकाश राव को फ्लिपकार्ट इंटरनेट कंपनी बेंगलुरु द्वारा आर्डर किए गए उत्पाद की राशि 165 रुपए वापस दिए जाने और 10 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति दिए जाने का आदेश पारित किया गया है. जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष सुजाता जसवाल और सदस्य सीमा गोलछा की संयुक्त खंडपीठ द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है.

दरअसल जगदलपुर निवासी अधिवक्ता डी. सूर्यप्रकाश राव ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के माध्यम से सिंक क्लीनर उत्पाद कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से क्रय किया गया था. आवेदक ने सामान प्राप्त होने के बाद पाया कि उन्होंने जो ऑर्डर किया था वह सामान उससे अलग था. इसकी सूचना ऑनलाइन फ्लिपकार्ट कंपनी से भी की गई थी? जिस पर फ्लिपकार्ट कंपनी के माध्यम से एक कर्मचारी भेजा गया था लेकिन कर्मचारी ने सामान को वापस लेने से मना कर दिया. इससे आहत होकर आवेदक ने जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष शिकायत पेश की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग ने माना है कि ई-कॉमर्स संस्थाएं इच्छुक विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को एक मंच प्रदान करती हैं और वस्तुओं की बिक्री और खरीद के अनुबंधों को अस्तित्व में लाने के लिए उनके बीच संचार के साधन के रूप में कार्य करती हैं.

इसलिए ऐसी ई-कॉमर्स संस्थाओं को अधिनियम के प्रयोजनों के लिए सेवा प्रदाता माना जाता है. फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा आवेदक की कैंसिलेशन रिक्वेस्ट को निरस्त कर सेवा में कमी एवं व्यावसायिक कदाचरण किया गया है. इसलिए आवेदक को हुई मानसिक पीड़ा एवं व्यावसायिक कदाचरण के लिए 10 हज़ार रुपए की क्षतिपूर्ति अलग से दिए जाने का आदेश पारित किया गया है.

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता भर्ती परीक्षा 20 को

जगदलपुर . छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम की ओर से जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल एवं उप अभियंता भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 20 जुलाई रविवार को किया जाएगा. परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित है.

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जगदलपुर के तीन शासकीय महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. परीक्षा केंद्र क्रमांक 1701: शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 2, परीक्षा केंद्र क्रमांक 1702: शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शांतिनगर और परीक्षा केंद्र क्रमांक 1703: शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 3 हैं. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा में समिलित नहीं किया जाएगा.

परीक्षा के संचालन के लिए नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर मयानन्द चन्द्रा मो. 9926759295, समन्वयक डॉ. अनिल श्रीवास्तव प्राचार्य, काकतीय महाविद्यालय मो. 9827491253, तथा सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिंह ठाकुर मो. 7000974126 को नियुक्त किया गया है.

परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से पहुंचें, जिससे जांच एवं दस्तावेज सत्यापन समय पर हो सके. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व केंद्र का मुय द्वार बंद कर दिया जाएगा. परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में आएं.

फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना अनिवार्य किया गया है. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित रहेगा. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले और समाप्ति से आखिरी आधे घंटे के दौरान परीक्षा केंद्र से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूरी तरह से वर्जित किया गया है.

इन निर्देशों का पालन सती से करें परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी और फ्रिस्किंग (शारीरिक तलाशी) की जाएगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से नियुक्त किए गए हैं.

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और विद्यालय का किया निरीक्षण

कोण्डागांव. कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को जिले में निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय भवन के ले-आउट का अवलोकन किया और अध्ययन कक्ष, आवासीय परिसर एवं अन्य निर्माणाधीन संरचनाओं की जानकारी ली. साथ ही निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर इसे दूर करने आवश्यक निर्देश दिए.

इससे पूर्व कलेक्टर ने बंधापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया. बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने भवनों में सीपेज की समस्या दूर करने तथा विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिये संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में पुष्पीय पेड़ पौधे लगाने और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने भी निर्देशित किया. इस अवसर पर एसडीएम अजय उरांव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिस्वाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रारंभ

सुकमा. ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) सुकमा द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 16 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक संचालित होगा, जिसमें केवल पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण नि:शुल्क है, जिसमें प्रतिभागियों के रहने व भोजन की व्यवस्था आरसेटी द्वारा की जाएगी. आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य. इससे पूर्व आरसेटी में प्रशिक्षण न लिया हो. मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस कार्य पूरा कर चुके परिवार से एक युवक को प्राथमिकता. आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड (अनिवार्य), राशन कार्ड (अनिवार्य), 4 पासपोर्ट साइज फोटो, मनरेगा जॉब कार्ड (यदि हो), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पेन कार्ड (यदि हो),बैंक पासबुक है. अधिक जानकारी के लिए 9406003979, 6393101178, 9755799878, 7000929979, 9202145556 नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.

पूर्व विधायक बाफना ने लिखा सीएम को पत्र, गुप्तेश्वर मंदिर के लिए पुल निर्माण की मांग

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर शबरी नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध गुप्तेश्वर मंदिर तक पहुड्डचने के लिए स्थायी उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की मांग फिर से उठी है. पूर्व विधायक और भाजपा नेता संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर इस इस दिशा में काम करने की मांग की है. बाफना ने बताया कि वर्ष 2017-18 में उनके विधायकी कार्यकाल के दौरान इस पुल के निर्माण के लिए 678.77 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी और निविदा प्रक्रिया के बाद भूमिपूजन भी हुआ था. हालांकि, तकनीकी खामियों के कारण निर्माण कार्य रुक गया और 2018 के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार की उदासीनता के चलते यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई.

मालूम हो कि गुप्तेश्वर मंदिर, भगवान शिव का एक प्रमुख तीर्थ स्थल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. वर्तमान में मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जगदलपुर से ओडिशा के जयपुर होते हुए 140 किमी की लंबी यात्रा करनी पड़ती है. वैकल्पिक रूप से, धनपुंजी-माचकोट मार्ग से शबरी नदी तक पहुंचकर श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दौरान वन विभाग द्वारा बनाए गए अस्थायी बांस के पुल से नदी पार करते हैं, जो जोखिम भरा है. इसलिए ग्राम तिरिया में उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से मंदिर तक की दूरी मात्र 10-12 किमी रह जाएगी.

विधायक बोले बदलेगी शहर की तस्वीर

जगदलपुर . जगदलपुर शहर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. मालूम हो कि इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विशेष प्रस्ताव तैयार किया था जिस पर अब शासन से हरी झंडी मिल गई है. किरण देव ने बताया कि इस राशि से शहर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू होंगी. इनमें दलपत सागर का सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए. मुक्तिधाम से समुंद चौक, पावर हाउस चौक, पंचपथ चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक सडक़ निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए, बोधघाट थाना से कमिश्नर ऑफिस तक बीटी सडक़ के लिए 2 करोड़ रुपए, और एमपीएम हॉस्पिटल से एलआईसी रोड तक बीटी सडक़ के लिए 2 करोड़ रुपए. वहीं 500 सीटर सर्वसुविधायुक्त सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन के लिए 11 करोड़ 42 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. इसके अलावा शहर के अतिरिक्त निर्माण कार्यों के लिए 14 करोड़ रुपए मिले हैं. किरण देव ने कहा कि मुयमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में बस्तर का विकास प्राथमिकता रहा है.

कुहारपारा में कॉलोनी वासियों ने किया अवैध कब्जे हटाने की मांग

जगदलपुर. कुहारपारा के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के पास महावीर गृह निर्माण समिति द्वारा किए गए आवास निर्माण के पास कई लोगों द्वारा अवैध रूप से दुकान बनाकर गुटका, तबाकू, गांजा व अन्य नशीली सामान तथा मांस, मछली, मुर्गा का बिक्री किया जा रहा है. इस कॉलोनी में कई जैन परिवार निवास करते हैं जो पूर्ण रूप से शाकाहारी समुदाय हैं. इन दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से किए जा रहे व्यापार का वेस्ट मटेरियल कॉलोनी में ही फेंका जा रहा है जो उचित नहीं है. इस अवैध व्यापार और कब्जे को हटाने महावीर गृह निर्माण समिति के द्वारा नगर निगम में महापौर संजय पांडे को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त स्थल पर अवैध दुकानों की संया धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और उसे स्थायी रूप देने का प्रयास भी किया जा रहा है. महावीर गृह निर्माण समिति का कहना है कि इस कॉलोनी में जैन संप्रदाय के लोक निवास करते हैं, इस कॉलोनी के मुय द्वार के सामने ही अवैध कब्जे में मांस मदिरा का विक्रय किया जा रहा है इससे न केवल कॉलोनी वासियों अपितु एमश्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं को भी समस्या हो रही है. ज्ञापन के दौरान राजेश सालेचा, किशोर दुग्गड़, अशोक चांडक, गौतम श्रीश्रीमाल, सुमीत लोढ़ा, सुरेन्द्र तातेड़ सहित समिति के अन्य सदस्य उपिस्थत थे.

जंगबाज एफसी और यंग स्टार एफसी के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

जगदलपुर. स्वर्गीय सिद्धार्थ मिश्रा मेमोरियल डीएफए ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच नंबर 20 में जंगबाज एफसी और यंग स्टार एफसी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल भावना का प्रदर्शन किया और मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक मूड में नजर आईं. यंग स्टार एफसी की ओर से रोहन नाग ने चौथे ही मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद डुमेन्द्र ने 32वें मिनट में दूसरा गोल दागा, जिससे यंग स्टार एफसी ने 2-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, जंगबाज एफसी ने शानदार वापसी की. 22वें मिनट में समीर ने पहला गोल कर टीम को संजीवनी दी और 57वें मिनट में संदीप ने बराबरी का गोल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. मैच के दौरान यंग स्टार एफसी के राज नाग को 19वें मिनट में येलो कार्ड दिखाया गया. मैच के रेफरी दल में बी. भट्टाचार्य, सुमित नाग, सूरज खरे और नितेश लाल शामिल रहे.