Bastar News Update : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर दौरे पर रहेंगे बस्तर में हुई आफत की बारिश से बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करेंगे. वे दंतेवाड़ा में बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के समीक्षा करेंगे.


Bastar News Update : जगदलपुर
बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास मुद्दा
बस्तर में आई हालिया बाढ़ ने सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है. प्रशासनिक मदद मिलने के बावजूद लोग असुरक्षित हालात में रह रहे हैं. जनप्रतिनिधियों ने पीड़ितों को शीघ्र पुनर्वास की मांग की है. स्थानीय विधायक नवनीत ने सरकार से तेजी से कदम उठाने को कहा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा किया. गांव-गांव में अस्थायी शिविर लगाए गए हैं, लेकिन हालात बिगड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राहत सामग्री पर्याप्त नहीं है. मांदर पंचायत जैसे इलाकों में घरों का मलबा हटाने में समय लगेगा. लोग जल्द से जल्द स्थायी मकानों की मांग कर रहे हैं. पीड़ितों की उम्मीदें अब प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर टिकी हैं.
दंतेवाड़ा
बाढ़ मुआवजा विवाद
दंतेवाड़ा के धानापाल गांव में बाढ़ से 68 मकान ढह गए. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की. लेकिन मात्र चार-चार हजार रुपये मिलने पर ग्रामीण भड़क गए. लोगों का कहना है कि नुकसान लाखों में है. कई परिवारों ने क्षतिग्रस्त सामान का मुआयना करवाया. महिलाओं ने बैठकर विरोध दर्ज कराया और पुनः सर्वे की मांग की. ग्रामीण का कहना है कि चार हजार में टूटे घर और बर्बाद सामान कैसे बनेंगे? लोगों ने सामूहिक ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि असल मुआवजा चाहिए. अब प्रशासन की अगली कार्यवाही पर सबकी नजरें टिकी हैं.
बीजापुर
किसानों की फसल पर पंडरीमंडी रोग का प्रकोप
बीजापुर जिले में धान की फसल पर पंडरीमंडी रोग फैल गया है. कई गांवों में धान के खेत प्रभावित हो चुके हैं. कृषि विभाग की टीमों ने हालात का जायजा लिया है. किसानों को खेतों से पानी निकालने की सलाह दी गई है. रोग तेजी से फैलने के कारण किसान चिंतित हैं. देरी से रोपा लगाए गए खेतों पर ज्यादा असर दिख रहा है. फसल खराब होने से किसानों को आर्थिक नुकसान होगा.कृषि विशेषज्ञों ने समय पर दवा छिड़काव की सलाह दी है. ग्रामीणों ने बीज-खाद की मांग भी की है. किसानों की नजर अब विभागीय मदद पर है.
बीजापुर
उर्वरक वितरण में अनियमितता
बीजापुर जिले में खाद वितरण में गड़बड़ी सामने आई है. किसानों को निर्धारित मात्रा में उर्वरक नहीं मिल पाया. रिपोर्ट में कई जगह स्टॉक में असमानताएं पाई गईं. 10,740 टन की बजाय कम मात्रा उपलब्ध कराई गई. ग्रामीण किसानों ने इस पर नाराजगी जताई. अधिकारियों ने कहा कि जल्द सुधार किया जाएगा.
खरीफ सीजन में धान बो चुके किसान संकट में हैं. समय पर खाद न मिलने से पैदावार प्रभावित हो सकती है. किसानों ने कहा धान का भविष्य अधर में लटक गया है. अब जांच टीम की रिपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की संभावना है.
Bastar News Update : सुकमा
नक्सली विरोधी अभियान में नई पहल
सुकमा पुलिस ने नक्सल विरोधी जागरूकता का नया तरीका अपनाया है. गांव-गांव में पोस्टर वार शुरू किया गया है. इन पोस्टरों में नक्सलियों की असली तस्वीरें सामने रखी गई हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि शिक्षा ही असली हथियार है. नक्सलवाद से बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है. अभियान का मकसद ग्रामीणों में चेतना लाना है. पुलिस युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दे रही है. महिलाओं और बच्चों को भी विशेष संदेश दिए जा रहे हैं. गांवों में लोग इसे सराह रहे हैं. यह पहल नक्सलवाद के खिलाफ समाज को जोड़ने का प्रयास है.
कोंडागांव
पुस्तक पठन अभियान में बच्चों का उत्साह
कोंडागांव जिले में स्कूलों में पुस्तक वाचन दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ किताबें पढ़ीं. कार्यक्रम का मकसद बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना है. कक्षा-कक्षाओं में सामूहिक पठन का आयोजन हुआ. शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं. ग्रामीण अंचल के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. बच्चों ने कहा कि किताबों से नया ज्ञान मिलता है. इस अभियान को वार्षिक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा. शिक्षकों ने इसे शिक्षा सुधार की दिशा में अहम बताया. गांव-गांव में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर है.
Bastar News Update : नारायणपुर
25वीं राज्य स्तरीय छात्र खेल प्रतियोगिता
नारायणपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई. तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में भारी उत्साह देखा गया. फुटबॉल और मल्लखंभ में बस्तर की टीमों ने दबदबा बनाया. 581 बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. छात्रों ने खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिले. इस आयोजन ने ग्रामीण अंचल के बच्चों को मंच दिया. खिलाड़ियों ने कहा कि आगे भी इसी तरह के आयोजन हों. स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा. ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति नया उत्साह जागा है.
Bastar News Update : कांकेर
सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ खतरा
कांकेर जिले की कई सड़कों पर सूखे पेड़ खड़े हैं. ये पेड़ हादसों का कारण बन रहे हैं. बरसात के दिनों में इनके गिरने का खतरा ज्यादा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इन्हें हटाने की मांग की है. कई जगह छोटे हादसे पहले भी हो चुके हैं. राहगीरों को डर के साए में सफर करना पड़ता है. वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. स्थानीयों ने कहा हादसा होने के बाद कदम क्यों उठाए जाते हैं. जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है. लोग सुरक्षित सफर के लिए समाधान की राह देख रहे हैं.
दंतेवाड़ा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
दंतेवाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. मंदिरों में विशेष पूजा और आरती का आयोजन हुआ. भजन-कीर्तन और झांकियों से वातावरण भक्तिमय बना. बच्चों ने माखन चुराने की लीला प्रस्तुत की. मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया. हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिरों में सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर खास ध्यान रहा. श्रद्धालुओं ने कहा इस बार उत्सव खास अनुभव रहा. जिले भर में जन्माष्टमी के उत्साह की झलक दिखी.
जगदलपुर
वीर सावरकर भवन का जीर्णोद्धार
जगदलपुर के वीर सावरकर भवन का नवनिर्माण कार्य शुरू होने वाला है. नगर निगम ने इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है. महापौर ने कहा कि भवन अब आधुनिक रूप में दिखेगा. स्थानीय संगठनों ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है. भवन में सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन होंगे. ग्रामीण अंचल के लोग भी यहां लाभान्वित होंगे. पुराना भवन जर्जर हालत में था. अब इसे नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा. लोगों ने महापौर की इस पहल का स्वागत किया. यह भवन शहर की धरोहर को नया जीवन देगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें