जगदलपुर। जगदलपुर के कोसारटेडा डेम से जुड़ी नहरों के जीर्णोद्धार और विस्तार के लिए 42 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की गई है.
वर्तमान में डेम की सिंचाई क्षमता 11 हजार हेक्टेयर है, लेकिन जर्जर नहरों के कारण केवल आधे क्षेत्र में ही सिंचाई हो पा रही है. अब 30 किमी नई नहर और पुरानी नहरों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा, जिससे 5 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को पानी मिलेगा. इससे किसानों को रबी फसलों में भी लाभ होगा, और जल उपयोग दक्षता में भी वृद्धि होगी.

बस्तर एयरपोर्ट के विकास में आई बाधा
जगदलपुर। बस्तर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए स्वीकृत 20.40 करोड़ की राशि से कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं, लेकिन 8 महीने बाद भी मुख्य काम शुरू नहीं हो पाए. 80 साल पुराने रनवे को 11 करोड़ 4 लाख की लागत से दोबारा बनाना है, लेकिन डीजीसीए मानकों के अनुरूप कंपनी नहीं मिलने से टेंडर अटका है. फ्लाइट आइसोलेशन बे का भी यही हाल है. वहीं छोटे कामों जैसे पेरी-फेरी रोड और वायर फेंसिंग के लिए टेंडर हो चुका है. बारिश के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन रनवे बनने के दौरान मौजूदा फ्लाइट्स बंद रह सकती हैं.
नक्सली मिडियम मंगडू गिरफ्तार, उपसरपंच की हत्या में था शामिल
सुकमा। सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में वर्ष 2025 में उपसरपंच की हत्या में शामिल नक्सली मिडियम मंगडू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिरी के शक में की गई इस हत्या में आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने जंगल में घेराबंदी कर उसे पकड़ा. आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
किशोर कुमार को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
जगदलपुर। जगदलपुर में किशोर कुमार के जन्मदिवस पर पुराने गीतों से सजी एक संगीतमयी संध्या का आयोजन हुआ. संजय त्रिवेदी सहित कई कलाकारों ने उनके लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए. अतिथियों ने किशोर कुमार को बहुआयामी व्यक्तित्व वाला कलाकार बताया. कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों की अच्छी खासी मौजूदगी रही और श्रद्धांजलि स्वरूप माहौल भावुक हो गया.
महिला से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर। पालनार साप्ताहिक बाजार में 25 जुलाई की रात 45 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी भीमा राम मरकाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को शराब के नशे में अकेला देख वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और कोर्ट में पेश किया.
सीआरपीएफ कैंप में स्थानीय बहनों ने जवानों को बांधी राखी
जगदलपुर। जगदलपुर के सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी कैंप में रक्षाबंधन पर स्थानीय बहनों ने जवानों को राखी बांधकर उनके सेवा और समर्पण को सलाम किया. इस अवसर पर कमांडेंट जितेन्द्र कुमार ने कहा कि यह पर्व जवानों के लिए भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है. अधिकारियों और जवानों के बीच आत्मीय वातावरण बना रहा.
अयोध्या के लिए रवाना हुए 87 श्रद्धालु
जगदलपुर। बस्तर जिले से 87 श्रद्धालु 5 अगस्त की शाम श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए. जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने यात्रियों को पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दीं. अब तक जिले से 609 लोग इस योजना के तहत लाभान्वित हो चुके हैं.
जुड़वा नवजातों को बचाने में महारानी अस्पताल की सफलता
सुकमा। सुकमा की दशमी कवासी के चार जुड़वां बच्चों (2 लड़के, 2 लड़कियां) को जन्म के बाद गंभीर हालत में जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया. कम वजन और श्वसन समस्या के चलते उन्हें SNCU में भर्ती किया गया, जहां एक माह तक इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की टीम की सराहना की.
61 लाख की ठगी का पर्दाफाश
जगदलपुर। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी के मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने केरल से तीन आरोपियों को पकड़ा है. पीड़ित से टेलीग्राम चैनल के माध्यम से कंपनी बनाकर निवेश कराए गए और 61 लाख रुपये की ठगी की गई. पहले महाराष्ट्र और राजस्थान से 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. अब तक 13 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
राखी पर बाजारों और डाकघरों में भीड़
जगदलपुर। रक्षाबंधन नजदीक आते ही शहर के डाकघरों और बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. बहनों की लंबी कतारें सुबह से ही डाकघरों में देखी जा रही हैं. बाजारों में राखियों की कीमतों में 20–30% वृद्धि हुई है, लेकिन खरीदारी में कोई कमी नहीं है. देसी राखियों, बच्चों की कार्टून राखियों और गिफ्ट आइटम्स की मांग ज्यादा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें