दंतेवाड़ा। बचेली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में करीब 1 करोड़ रुपए के ऑनलाइन पेमेंट घोटाले का खुलासा होने से आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
सेल्समैनों ने सरकारी QR कोड हटाकर अपने खाते का QR कोड चिपका दिया और 14 दिनों तक हर ऑनलाइन पेमेंट सीधे निजी खातों में पहुंचता रहा, लेकिन विभाग को भनक तक नहीं लगी। प्रारंभिक जांच में 4 कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है, जिनके खिलाफ एफआईआर की तैयारी चल रही है।

यह माना जा रहा है कि घोटाले की रकम इससे भी ज्यादा हो सकती है और इसमें और लोग शामिल हो सकते हैं। 14 दिनों तक सरकारी खाते में एक भी ऑनलाइन राशि नहीं पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि निगरानी तंत्र पूरी तरह विफल है।
आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों में टूट
जगदलपुर। बस्तर में बढ़ते सरेंडर और फोर्स के दबाव ने नक्सली संगठन की एकता को तोड़ना शुरू कर दिया है। संगठन की उत्तर तालमेल कमेटी ने बुकलेट जारी कर भूपति व रूपेश सहित आत्मसमर्पण करने वाले नेताओं को गद्दार बताया है।
यह पहली बार है जब नक्सल संगठन खुलकर अपने ही वरिष्ठ कैडर पर हमलावर हुआ है।हिड़मा की मौत के बाद दक्षिण बस्तर डिवीजन सबसे ज़्यादा कमजोर पड़ा है, और लगातार सरेंडर होने से संगठन का ढांचा चरमरा रहा है। यह संकेत है कि नक्सलियों की सत्ता और भय का ढांचा बस्तर में टूटने लगा है।
स्कूल मैदान पर निर्माण पर भड़के छात्र
कांकेर। जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान पर न्यायालय भवन निर्माण के विरोध में हजारों छात्र सड़क पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि यह क्षेत्र का एकमात्र मैदान है, जहां खेल, कार्यक्रम और गतिविधियां होती हैं और इसे किसी भी कीमत पर नहीं खोया जा सकता। पहले भी क्षेत्रवासी विरोध कर चुके हैं, लेकिन निर्माण सामग्री फिर डाली जाने पर विरोध तेज हो गया। छात्रों का कहना है कि मैदान छिनने से शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ेगा।
धान तस्करी पर कार्रवाई, 333 क्विंटल जब्त
बीजापुर। अंतर्राज्यीय सीमा पर तिमेड़ चेकपोस्ट में निगरानी में बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना से ओडिशा ले जाए जा रहे 556 बोरी (333 क्विंटल) धान के साथ एक ट्रक पकड़ा गया। वाहन चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद ट्रक और धान को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धान खरीदी व्यवस्था के दौरान अवैध तस्करी रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
एसआईआर सर्वे में नाम मिलान का बड़ा संकट
दंतेवाड़ा। जिले में एसआईआर सर्वे सिर्फ 55% पूरा हो सका है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रक्रिया बड़े संकट में फंसी है। खेती के मौसम, पलायन और एक जैसे नाम होने से सर्वे में भारी दिक्कत आ रही है। कुछ गांवों में एक ही नाम जैसे कोशा, जोगा, हिड़मा वाले 15-20 लोग हैं, जिससे पहचान तय करना मुश्किल हो गया है। कई घरों में ताले लटके हुए हैं और बीएलओ स्कूलों में बैठकर लोगों का इंतजार कर रहे हैं। 4 दिसंबर की समयसीमा न बढ़ी तो बहुत से ग्रामीण वोटर सूची से बाहर रह सकते हैं।
गांजा तस्करी पर फिर कार्रवाई, 3.498 किलो जब्त
जगदलपुर। परपा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3.498 किलो गांजा जब्त किया है। अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद जिले में तस्करी के प्रयास जारी हैं। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
चित्रकोट वादों का पर्यटन मॉडल, लिफ्ट और एडवेंचर सुविधा अब भी अधूरी
जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात में पर्यटकों के लिए लिफ्ट और एडवेंचर सुविधाएं घोषित होने के बावजूद आज तक शुरू नहीं हो सकीं। पुरानी सीढ़ियों में हादसे के बाद लिफ्ट लगाने और एडवेंचर ज़ोन विकसित करने की घोषणा हुई थी, लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ी। पर्यटक अब भी कठिन सीढ़ियों से नीचे उतरने को मजबूर हैं और वृद्ध तथा महिलाएं नीचे नहीं जा पातीं। पर्यटकों का कहना है कि योजनाओं की सिर्फ घोषणा होती है, जमीन पर काम बहुत कम होता है।
कर्मचारी संगठन का विस्तार, नई कार्यकारिणी सक्रिय
जगदलपुर। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की नयी जिला कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूती दी गई है। गजेंद्र श्रीवास्तव को जिला संयोजक बनाया गया है और एक सप्ताह में व्यापक समिति बना दी गई है। नए संगठनात्मक ढांचे के बाद कर्मचारियों की मांगों और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत होने की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

