Bastar News Update, जगदलपुर। यातायात पुलिस ने सुरक्षित यात्रा के लिए खास जागरूकता अभियान शुरू किया है.लोगों को हेलमेट पहनाने और यातायात नियम समझाने का काम किया जा रहा है. सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी खुद सड़क पर उतरकर लोगों से संवाद कर रहे हैं.
अभियान के तहत मुस्कुराकर लोगों को हेलमेट पहनाया गया. पुलिस का मानना है कि जागरूकता से हादसों में बड़ी कमी लाई जा सकती है. यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस बार स्कूल-कॉलेजों में भी अभियान चलेगा. छोटे बच्चों से भी यातायात नियम समझाने की योजना बनाई गई है. स्थानीय लोगों ने अभियान को सराहा और इसे लगातार जारी रखने की मांग की. लोगों का कहना है कि केवल चालानी कार्रवाई से नहीं बल्कि जागरूकता से सुधार आएगा. जगदलपुर शहर अब सड़क सुरक्षा मॉडल के रूप में सामने आ रहा है.

वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने तर्क और तथ्य से किया प्रभावित
दंतेवाड़ा। जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिलेभर से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दंतेवाड़ा के छात्रों ने तर्क और तथ्य के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया. जीत हासिल करने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिले. प्रतियोगिता का विषय सामाजिक बदलाव और शिक्षा से जुड़ा था. छात्रों ने बेहतर भाषण से लोगों का दिल जीता. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में संवाद और तार्किक क्षमता बढ़ाना है. शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और लगन की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र मौजूद रहे. दंतेवाड़ा जिले ने इस आयोजन से अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया.
सीएचसी की सेहत जानने पहुंचे कलेक्टर
सुकमा। जिले के कलेक्टर ने कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता और स्टाफ की हाज़िरी चेक की.
कलेक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए दवाइयां पर्याप्त होनी चाहिए. फील्ड विजिट को प्राथमिकता देने और मरीजों की सुनवाई पर जोर दिया गया. कलेक्टर ने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्टाफ को नियमित उपस्थिति और सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए गए. गांवों से आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता बताई गई. निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी गईं. अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश मिले. सुकमा प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए नई योजना का भरोसा दिया.
तीन दिनी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण शुरू
कोंडागांव। जिले में मास्टर ट्रेनर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. अनुसूचित जनजातीय छात्रों की शिक्षा सुधार के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया. तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई तकनीक सिखाई जाएगी.
इससे छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाई कराने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार की योजना के तहत जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार का अभियान चल रहा है. इस प्रशिक्षण में विशेषज्ञ शिक्षकों ने पढ़ाने के आधुनिक तरीके बताए. डिजिटल लर्निंग और स्मार्ट क्लास से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई. शिक्षा विभाग ने कहा कि आने वाले सालों में जिले की शिक्षा तस्वीर बदलेगी. कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षक पहुंचे. कोंडागांव अब शिक्षा सुधार का मॉडल बनने की ओर बढ़ रहा है.
20 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
बीजापुर। जिले में 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया. इन पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
समर्पण करने वालों में 9 महिला और 11 पुरुष शामिल रहे. इनमें से 4 नक्सली ऐसे थे जिन पर 1-1 लाख का इनाम था. समर्पण के दौरान उन्होंने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जताई..प्रशासन ने उन्हें पुनर्वास योजना का लाभ देने का भरोसा दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह नक्सलियों की संख्या घटाने की बड़ी सफलता है. ग्रामीणों ने भी समर्पण का स्वागत किया और शांति कायम रहने की उम्मीद जताई.
नक्सल प्रभावित इलाकों में यह घटना प्रशासन के लिए सकारात्मक संकेत है. बीजापुर अब नक्सलवाद से बाहर निकलने की दिशा में मजबूत कदम उठा रहा है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुधरने लगे हालात
दंतेवाड़ा। जिले में हाल ही की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में अब हालात सामान्य हो रहे हैं. प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है. बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं.
ग्रामीणों को जरूरी दवाइयां और खाद्य सामग्री वितरित की जा रही हैं. सड़क और पुल-पुलिया की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय भी उपलब्ध कराया गया है. बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन लगातार उनकी मदद कर रहा है. गांवों में सफाई अभियान चलाकर महामारी से बचाव की कोशिश हो रही है. दंतेवाड़ा जिला अब धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है.
स्ववेद संदेश यात्रा पहुंचेगी जगदलपुर
जगदलपुर। शहर में 11 सितंबर को स्ववेद संदेश यात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान 25 हजार किमी पदयात्रा कर संत प्रवरा विज्ञान देव यहां पहुंचेंगे. स्ववेद कथा और प्रवचन का आयोजन शहर में किया जाएगा. यात्रा का उद्देश्य आध्यात्मिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है.
आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा. जगदलपुर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु जुटेंगे. समारोह के लिए प्रशासनिक तैयारी भी की जा रही है. स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन को लेकर उत्साह जताया. यात्रा के दौरान शांति और सौहार्द्र का संदेश दिया जाएगा. जगदलपुर शहर धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल से सराबोर होगा.
महापुरुषों के अपमान पर निकली रैली
बीजापुर। बीजापुर में हड़तालियों ने महापुरुषों और नेताओं के वेष में रैली निकाली. यह रैली स्वास्थ्य मिशन संघ की मांगों को लेकर थी. हड़तालियों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया.
हड़तालियों का कहना है कि लंबे समय से मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. रैली में शामिल लोगों ने तख्ती और बैनर के जरिए नाराजगी जताई. महापुरुषों के रूप में सजकर प्रदर्शन करना आकर्षण का केंद्र रहा. लोगों ने मांग की कि सरकार उनकी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करे. हड़तालियों का कहना था कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी आंदोलन जारी रहेगा. आम नागरिकों ने भी उनकी आवाज़ को समर्थन दिया. बीजापुर जिला इस रैली से आंदोलन का गवाह बना.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें