रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज बहुत सी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां होंगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा भी विभागीय बैठक लेंगे. वहीं वित्त मंत्री चौधरी आज दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में शामिल होंगे. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य मितानिन संघ की हजारों महिलाएं आज राजधानी में प्रदर्शन करेंगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आज कई महत्वपूर्ण गतिविधियां होंगी…

1. सीएम विष्णुदेव साय की अहम बैठकें आज
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो महत्वपूर्ण विभागीय बैठकें लेंगे. दोपहर 2:30 बजे जल संसाधन विभाग और शाम 4 बजे खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित होगी.
2. उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा की समीक्षा बैठक
नवा रायपुर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा आज उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे. बैठक सुबह 11:30 से 12 बजे तक मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
3. दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई. इसमें छत्तीसगढ़ से वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए. बैठक में व्यापार, अर्थव्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वित्तीय स्थिरता पर चर्चा की गई. जीएसटी स्लैब में बदलाव पर सहमति बनी है—अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रहेंगे, जबकि 12% और 28% स्लैब समाप्त किए जाएंगे. सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे.
4. मितानिन संघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज
नवा रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाएं आज राजधानी में हड़ताल पर उतर आई हैं. हजारों की संख्या में महिलाएं तूता स्थित धरना स्थल पर जुटीं और सीएम हाउस का घेराव करने निकलीं. संघ की तीन सूत्रीय मांगें हैं—NHM में संविलयन, मानदेय में 50% वृद्धि और किसी भी एनजीओ के साथ काम न करना. प्रदेशभर की करीब 72,000 मितानिन आज विरोध में शामिल हुईं.
मितानिनों को रोकने की कोशिशें
रायपुर. प्रदर्शन में शामिल होने आ रही मितानिनों को रास्ते में रोका जा रहा है. जानकारी के अनुसार, राजधानी के तूता में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने प्रदेशभर से महिलाएं पहुंच रही थीं, लेकिन उन्हें जगह-जगह रोका गया.
5. सीमेंट फैक्ट्री हादसे में मजदूर की मौत, आंदोलन का ऐलान
बलौदाबाजार. सुहेला स्थित सीमेंट फैक्ट्री में घायल मजदूर महेंद्र वर्मा (35) की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मजदूर कन्वेयर बेल्ट में फंसने से गंभीर रूप से घायल हुआ था. मृतक की पत्नी और दो छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने आंदोलन की घोषणा की है और पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की है.
6. NHM हड़ताल के बीच सरकार की सख्ती
रायपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की हड़ताल के बीच सरकार ने 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. काम पर लौटने के आदेश की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 29 अगस्त को सभी को ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया था.
7. बीजेपी का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भाजपा “सेवा पखवाड़ा” मनाएगी. इस दौरान जिले और मंडल स्तर पर कार्यक्रम होंगे. कार्यकर्ताओं द्वारा संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान, नमो पार्क का विकास और शैक्षणिक संस्थानों में पीएम की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
8. ईद-ए-मिलाद की छुट्टी में बदलाव
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है. अब 6 सितंबर की जगह 5 सितंबर को अवकाश रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने उर्दू कैलेंडर के अनुसार आदेश जारी किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक