आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन इंद्रा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में उत्साह और धूमधाम के साथ हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज पी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें कि इस वर्ष बस्तर ओलंपिक के लिए जिले भर से करीब 95 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया, जो इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता और व्यापक सहभागिता को दर्शाता है। दो दिनों तक चले बस्तर ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पारंपरिक खेलों से लेकर आधुनिक प्रतिस्पर्धाओं तक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और विजेताओं को अब अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

