जगदलपुर। बस्तर दशहरा के अवसर पर बस्तर ता माटा कार्यक्रम में बस्तर का परंपरागत नेतृत्व व प्रतिनिधित्व करने मांझी और चालकियों का बस्तर पुलिस की ओर से सम्मान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर स्थित पुलिस को-ऑर्डिनेशन परिसर के शौर्य भवन में किया गया था.

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर क्षेत्र की परंपरागत नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व करने वाले मांझी एवं चालकियों जैसी संस्था को मजबूत किया जाना अतिआवश्यक है. विचार विमर्श कार्यक्रम के दौरान बस्तर संभाग के मांझी एवं चालकियों द्वारा अपने-अपने परगना से संबंधित परिस्थिति को अवगत कराते हुये बस्तर संभाग के सातो जिलों में पुलिस एवं सुरक्षाबल द्वारा जनता के विश्वास अर्जित करने किए जा रहे कार्यों की सराहना की. बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने मांझी एवं चालकियों को उपहार भेंटकर सम्मानित करते हुये क्षेत्र की सुरक्षा एवं विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक विचार व सुझाव देने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.