आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर में पहली बार बस्तर के ही लोगों द्वारा चलाए जा रहे ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम के सदस्य के पास भी नौकरी लगाने के नाम पर कॉल आया था, जिसके बाद इस पूरे रैकेट की पड़ताल की, और साइबर टीम के सहयोग से इस रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार जैतखाम अपडेट : CM हाउस में हाईलेवल बैठक शुरू, सीएम साय, डिप्टी सीएम शर्मा और साव के साथ सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद …

दरअसल, बस्तर जिले में वार्ड बॉय से लेकर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती का झांसा देकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को फसाने का काम किया जा रहा था. जगदलपुर में एक पूर्व विधायक के मकान को किराए में लेकर छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के नाम से संस्थान चला रहे थे. फिलहाल, संस्थान के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में फर्श पर डिलीवरी : बिलासपुर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, CS, कलेक्टर और CMO समेत कई को नोटिस जारी, स्वास्थ्य सचिव से हलफनामे पर मांगा जवाब

खास बात यह है कि नौकरी देने का झांसा देकर यह लोग बेरोजगार युवकों से पहले कुछ पैसे ऐंठ लिया करते थे. नियुक्ति पत्र में देरी होने का हवाला देते हुए इन युवाओं को भी इसी काम में लगा लिया जाता था, जिससे ये लोग भी और लोगों को भर्ती के लिए गांव-गांव से लेकर आते थे. हाल में वार्ड बॉय पद पर भरती के लिए इन लोगों ने मेडिकल कॉलेज का नाम का इस्तेमाल करते हुए भर्ती के लिए युवाओं को पैसे देने की मांग शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें : NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे ठगी की व्यापकता का पता चल पाए. अनुमान है कि ठगी के और भी मामलों का खुलासा होंगे. मामले में अमित मौर्या की शिकायत पर आरोपी सोनाधर सेठिया और माधुरी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी बस्तर जिले के रहने वाले हैं.

देखिए वीडियो –