भोपाल/गुना। देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल News24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) के नए कार्यक्रम 24 का रण का कारवां आज गुना की लोकसभा सीट पर पहुंचा था। गुना के भगत सिंह कॉलोनी स्थित जीके जैन गार्डन में आयोजित इस 24 के रण कार्यक्रम में जनता से जुड़े हर मुद्दे पर बात हुई। कार्यक्रम में गुना की जनता ने बेहतर विकास, नगर निगम की मांग, रिंग रोड की मांग से लेकर निष्पक्ष और ईमानदार जनप्रतिनिधि की मांग की। इस दौरान एक शख्स ने PG कॉलेज बंद कर उस पर यूनिवर्सिटी का बोर्ड लगाने का आरोप बीजेपी पर लगाया तो बीजेपी नेता ने उन्हें कम्युनिस्ट विचारधारा का ही बता दिया। 

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, जबलपुर में मुसलमानों के मन में मोदी, महंगाई, बेरोजगारी और रोजगार के भी उठे मुद्दे

आज के इस “24 का रण” कार्यक्रम में बीजेपी से पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा मौजूद रहे वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रत्याशी पंकज कनेरिया इसमें शामिल रहे। आज के कार्यक्रम में जनता से पूछा गया कि उन्हें क्या चाहिए तो किसी ने रिंग रोड की मांग की तो किसी ने नगर निगम की मांग की। इस दौरान एक शख्स ने कहा कि पीजी कॉलेज में जहां 32 हजार बच्चे पढ़ते हैं उसे आपने खत्म कर दिया और कॉलेज के ऊपर यूनिवर्सिटी का बोर्ड लगा दिया।

यूनिवर्सिटी में 18000 बच्चे पढ़ेंगे और PG कॉलेज में 32 हजार बच्चे पढ़ रहे थे। अगले साल से 32 हजार बच्चों के पढ़ने का रास्ता खत्म हो जाएगा और उसमें सिर्फ 18 हजार बच्चे पढ़ सकेंगे। इस पर बीजेपी  पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा ने कहा कि वे कम्युनिस्ट विचारधारा के हैं और गुना के विकास को रोकने के काम करते हैं। 

यहां देखें पूरा Video 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H