लखनऊ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के 10वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हुईं हैं. उनकी मौजूदगी में 3 हजार 808 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही है. राष्ट्रपति 10 गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स को सम्मानित कर रही हैं. समारोह में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे बताया गया कि आज डिग्री पाने वाली 42% और मेडल पाने वाली 60% लड़कियां हैं. ये बहुत खुशी की बात है. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरे लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर भगवान के सामान हैं. उन्होंने कुछ ऐसा किया था कि आज मैं आपके सामने खड़ी हूं. NIPER और IIT BHU के साथ सहयोग करके विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा हैं. इसकी मैं सराहना करती हूं. बाबासाहब के जीवन मे जीतनी कठिनाई और चुनौतियों थी, उनकी कामयाबी भी उतनी ही ज्यादा बड़ी थी. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है.

इसे भी पढ़ें – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हुआ समापन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- UP देश का​ ग्रोथ इंजन बनने को तैयार

राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय SC-ST एडमिशन के लिए 50% की छूट देना सराहनीय है. मुझे बिरसा मुंडा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का शुभारंभ करते समय बहुत खुशी हो रही है. बिरसा मुंडा के नाम पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर बनाने के लिए विश्वविद्यालय की पूरी टीम को बधाई देती हूं. जीवन में जो कुछ भी बनना चाहे, उसके लिए आज से ही प्रयास करें. लक्ष्य से भ्रमित न हो. होनहार छात्र टीचर का प्रोफेशन अपनाकर देश के भविष्य को सुनहरा बनाने में योगदान दें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक