नई दिल्ली। बीबीसी गुजरात दंगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग को लेकर देशभर में पिछले तीन दिनों से विवाद जारी है. सरकार के डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी इसके प्रदर्शन को लेकर दिल्ली से लेकर हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई तक के विश्वविद्यालय अखाड़ा बन गए हैं.

डॉक्यूमेंट्री का पहले प्रदर्शन दिल्ली के JNU में शुरू हुआ, जिसके साथ विरोध के स्वर भी उभरे. इसके बाद दिल्ली के ही जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बाद अब मामला मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) तक पहुंच गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे कुछ लोग आर्ट फैकल्टी के गेट के बाहर बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. दिल्ली पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने बताया कि समझाइश देने के बाद भी लोगों के नहीं मानने पर इलाके में शांति भंग की आशंका को देखते हुए कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जेएनयू और जामिया में भी हुआ था विवाद

इससे पहले बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया में हंगामा हो गया था. लेकिन, विश्वविद्यालय और पुलिस ने प्लानिंग पर पानी फेर दिया था. वहीं, मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा और विरोध देखने को मिला था. इसके अलावा कोलकाता में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में भी डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर विवाद हुआ. यहां बिजली कटौती के बाद भी करीब 50 छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री देखी. वहीं, कोलकाता के ही जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ आइसा ने स्क्रीनिंग रखी.

TISS में स्क्रीनिंग की नहीं मिली अनुमति

मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम के एक छात्र ग्रुप ने शनिवार को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है. इस पर संस्थान प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर सख्त हिदायत दी गई है. पत्र में कहा गया है कि कैंपस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें. नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक