लंदन। बीबीसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में रखकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विवाद बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने इस मुद्दे को उठाया, इस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हुसैन का करारा जवाब देते हुए कहा कि वे अपने भारतीय समकक्ष के चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं.

बता दें कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है. इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है. साथ ही गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका और दंगों में हजारों लोगों के मारे जाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

इस डॉक्यूमेंट्री को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा का हिस्सा है, जिसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है. उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए इस ओर ध्यान खींचा कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडे के बारे में सोचने पर मजबूर करता है.

ब्रिटेन में भी बीबीसी पर साधा जा रहा निशाना

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध ब्रिटेन में भी देखने को मिल रहा है. ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने ट्वीट में लिखा कि “बीबीसी न्यूज, आपने भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है, और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित भारत के प्रधानमंत्री, भारतीय पुलिस और भारतीय न्यायपालिका की भी बेइज्जती की है. हम दंगों और लोगों की मौत की निंदा करते हैं, लेकिन हम आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक