मुंबई। बीसीसीआई ने तीन सदस्यों की क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी (सीएसी) का गठन किया है. इनमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षा नाइक को सदस्य नियुक्त किया गया है. यह समिति बीसीसीआई की नई चयन समिति के सदस्यों का चयन करेगी.

समिति के तीनों सदस्यों में सबसे ज्यादा अनुभवी अशोक मल्होत्रा हैं, जिन्होंने भारत के लिए साल टेस्ट और बीस वनडे मैच खेले हैं. वो इंडियम क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. वहीं जतिन परांजपे ने चार वनडे मैच खेले हैं और सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रह चुके हैं. नाइक दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी-20 खेल चुके हैं, वो पहले भी इस कमेटी का हिस्सा थे. तब उनके साथ मदन लाल और रूद्र प्रताप थे, जो इस बार इस कमेटी में नहीं हैं. सीएसी नए सेलेक्शन कमेटी का चयन करती है.

बता दें कि टी20 विश्वकप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने नई चयन समिति के सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. दूसरे शब्दों में चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को भंग करने करने के साथ अब बीसीसीआई नई चयन समिति का गठन करने जा रही है, जो आगामी चार सालों तक भारतीय टीम की दशा और दिशा तय करेगी. चयन समिति के सदस्यों के तौर पर सक्षम लोग चयन होकर आएं इसे क्रिकेट एडवायजरी कमेटी तय करेगी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :

इसे भी पढ़ें :