रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. सदन की औपचारिक शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. दो दिन के इस विशेष सत्र को आरक्षण विधेयकों को पारित करने के लिए बुलाया गया है. पहले दिन शुरुआत में ही विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल को श्रद्धांजलि दी जानी है.

पहले दिन सदन की कार्यवाही राष्ट्रगीत “वंदेमारतम’ और राज्य गीत “अरपा पैरी के धार’ के गायन से शुरू होगी. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सदन के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की सूचना देंगे. उसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दिवंगत नेताओं को शाब्दिक श्रद्धांजलि दी जानी है. संभावना है कि उसके बाद सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

विधानसभा के इस विशेष सत्र में जिन दो शासकीय विधेयक को पेश किया जाना है, उनमें अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 को पुनः स्थापना किया जायेगा. वहीं छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था (प्रदेश में आरक्षण) संशोधन विधेयक 2022 शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : CG में सरेआम ढिशुम-ढिशुमः सड़क किनारे 3 लड़कियों ने एक लड़की का बाल खींचकर जमकर पीटा, देखें पिटाई का VIDEO…

जज ने अपने चेंबर में महिला कर्मचारी से किया गंदा काम, घटिया हरकत CCTV में कैद, अश्लील Video वायरल होने के बाद निलंबित

इस विश्वविद्यालय में शुरू हुआ नया कोर्स, Intrested Students ‘वाइल्ड लाइफ इको टूरिज्म’ में कर सकते हैं डिप्‍लोमा

एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं 5 लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ डाले, देखें Video

पति ने कराई मामी-भांजे की शादी, 48 घंटे में छोड़कर भागा, पति ने दोबारा थामा हाथ, जानिए पूरा मामला…