मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आतंकी हमले (Terrorist Attack) को भाजपा का स्टंट बताए जाने पर करारा जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस (Congress) के भाव गलत है। कम से कम सेना को राजनीति (Politics) से अलग रखना चाहिए।

सीएम मोहन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दौर में देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की है। हजारों बहनों को मंगलसूत्र (Mangalsutra) खोने पड़े। सेना ने पुरुषार्थ, पराक्रम करके एक बार नहीं। दो-दो बार देश का मान बढ़ाया, सम्मान बढ़ाया। इसी कारण से पूरे देश से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो गई।

चुनावी दौरे छोड़कर छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम डॉ मोहन: एयरफोर्स के शहीद जवान को अर्पित किए पुष्प चक्र, बोले- राज्य सरकार शहादत को बेकार जाने नहीं देगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि याद करो… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पहले कांग्रेस के नेता कहते थे कि पाकिस्तान (Pakistan) से आतंकवादी आ रहे हैं, हम क्या करें ? हमारे बस की बात नहीं है। हम PAK से बात करेंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं, उनसे क्या बात करोगे। उनको घर में घुसकर मारना पड़ता है। दो-दो बार आतंकवादियों को मार के आये तो ये घटनाएं कंट्रोल में आई।

ASI हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन: फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार, ब्यौहारी TI लाइन अटैच, पीड़ित परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की सहायता राशि

उन्होंने कहा कि आतंकवादी की जड़ धारा 370 को समाप्त कर छुटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे देश में शांति और भाईचारा का जो वातावरण बना है, उसमें सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री मोदी हैं। कांग्रेस के इसी कायरपन की वजह से देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की है और इसी चक्कर में हजारों बहनों के मंगलसूत्र टूटते गए।

कमलनाथ ने कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- विक्की पहाड़े की वीरता और साहस पर हम सबको गर्व है। उनकी बहादुरी और देशभक्ति को प्रणाम करता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H