Team India New Coach: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. इसके बाद टीम इंडिया को अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए रवाना होगा. बोर्ड का पूरा फोकस विश्व कप जीतने पर है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में तगड़ी टीम भी चुनी है. राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ रहेंगे, लेकिन इस विश्व कप के खत्म होने के साथ ही उनका कार्यकाल पूरा होने वाला है. बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. 27 मई अप्लाई करने की लास्ट डेट है. बताया जा रहा है कि विश्व कप 2024 के दौरान ही टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा.

बीसीसीआई इस बार विदेशी कोच रखने में दिलचस्पी दिखा रही है. ताजा अपडेट ये है कि बोर्ड ने इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी से संपर्क किया है. एक सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर यह दावा किया है कि इन दोनों दिग्गजों को बोर्ड अप्रोच कर रही है. हालांकि कोचिंग की रेस में कुल 8 स्टार शामिल हैं, जिनमें 4 भारतीय और इतने ही विदेशी खिलाड़ियों का नाम है.

BCCI ने इन 2 दिग्गजों से संपर्क किया

स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उनकी कोचिंग में इस फ्रेंचाइजी ने 5 खिताब जीते हैं. टॉम मूडी के पास भी कोचिंग को बढ़िया अनुभव है. वो साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा दावा फ्लेमिंग का मजबूत है, क्योंकि उनके पास लंबे समय तक आईपीएल में कोचिंग देने का अनुभव है और वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ जल्दी तालमेल बिठा लेते हैं. वे एक बढ़िया रणनीतिकार भी हैं.

टीम इंडिया का नया कोच बनने की रेस में शामिल हैं ये दिग्ग

जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
टॉम मूडी ( ऑस्ट्रेलिया)
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)
वीरेंद्र सहवाग (भारत)
गौतम गंभीर (भारत)
वीवीएस लक्ष्मण (भारत)
राहुल द्रविड़ (भारत)