BCCI Awards 2024 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में 2019-20 सीजन के लिए टॉप पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया. जिसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ और पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में शुभमन गिल और दीप्ति शर्मा ज्यादा चर्चा में रहे. दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए.

रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

अवॉर्ड मिलने पर रवि शास्त्री ने कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक पल है. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से एक भावनात्मक क्षण है. यहां आने के लिए आप सबका धन्यवाद. मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं. खेल में चार दशक हो गए हैं और आप अब भी भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए हैं.’ शास्त्री ने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए एक बहुत ही मर्मस्पर्शी क्षण है क्योंकि जब मैंने 17 साल की उम्र में अपना क्रिकेट शुरू किया और एक खिलाड़ी के रूप में इसे 31 साल की उम्र में समाप्त किया, वास्तव में 30 साल की उम्र में, इस दौरान बीसीसीआई मेरा अभिभावक बना रहा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे खेल खेलने का रास्ता दिखाया. जैसा कि फारुख ने उल्लेख किया उस समय खेल में ज्यादा पैसा नहीं था, लेकिन अपने देश के लिए खेलने में गर्व था.’ BCCI को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैंने इन 40 वर्षों में बीसीसीआई को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे शक्तिशाली बोर्ड के रूप में विकास होते देखा है. इससे खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को फायदा हो रहा है. मेरे लिए यह महिला टीम, पुरुष टीम के साथ बेहद ही खास शाम है.’

शुभमन गिल को पॉली उमरीगर अवॉर्ड

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 12 महीनों के दौरान शुभमन ODI में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस फॉर्मेट में पांच शतक लगाए. उन्होंने इस दौरान 29 मैचों में 63.36 की औसत से 1584 रन बनाए. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने पिछले साल जुलाई में रोसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर 2022-23 सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड जीता.

दीप्ति शर्मा सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 2022-23 सीजन के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में दीप्ति की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की थी. दीप्ति ने इस मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ 39 रन देकर 9 विकेट लिए थे.

देखिये अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

कर्नल सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड – रवि शास्त्री और फारूक इंजीनियर (2019-20).

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर अवॉर्ड: शुभमन गिल (2022-23), जसप्रीत बुमराह (2021-22), रविचंद्रन अश्विन (2020-21), मोहम्मद शमी (2019-20).

सर्वश्रेष्ठ महिला इंटरनेशनल क्रिकेटर: दीप्ति शर्मा (2019-20, 2022-23), स्मृति मंधाना (2020-21, 2021-22).

सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष): मयंक अग्रवाल (2019-20), अक्षर पटेल (2020-21), श्रेयस अय्यर (2021-22), यशस्वी जायसवाल (2022-23).

सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू (महिला): प्रिया पुनिया (2019-20), शेफाली वर्मा (2020-21), एस मेघना (2021-22), अमनजोत कौर (2022-23).

सर्वाधिक रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार (2022-23): यशस्वी जायसवाल;

सर्वाधिक विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार (2022-23): रविचंद्रन अश्विन.

ODI में सबसे अधिक रन (महिला) : पुनम राउत (2019-20), मिताली राज (2020-21), हरमनप्रीत कौर (2021-22), जेमिमा रोड्रिग्स (2022-23).

ODI में सबसे अधिक रन (महिला): पूनम यादव (2019-20), झूलन गोस्वामी (2020-21), राजेश्वरी गायकवाड़ (2021-22), देविका वैद्य (2022-23).

घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर: केएन अनंतपदमनाभन (2019-20), वृंदा राठी (2020-21), जे मदनगोपाल (2021-22), रोहन पंडित (2022-23).

घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: मुंबई (2019-20).

लाला अमरनाथ अवॉर्ड: घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर – बाबा अपराजित (2019-20), ऋषि धवन (2020-21, 2021-22), रियान पराग (2022-23).

लाला अमरनाथ अवॉर्ड: रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर – मणिशंकर मुरा सिंह (2019-20), शम्स मुलानी (2021-22), सारांश जैन (2022-23).

माधवराव सिंधिया ट्रॉफी: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – राहुल दलाल (2019-20), सरफराज खान (2021-22), मयंक अग्रवाल (2022-23).

माधवराव सिंधिया ट्रॉफी: रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज – जयदेव उनादकट (2019-20), शम्स मुलानी (2021-22), जलज सक्सेना (2022-23).

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज – हर्ष दुबे (2019-20), एआर निषाद (2021-22), मानव चोठानी (2022-23).

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – पी. कनपिल्लेवार (2019-20), मयंक शांडिल्य (2021-22), दानिश मालेवार (2022-23).