IPL 2021. कोरोना के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन पर लगा रोक अब हटा दिया गया है. BCCI ने IPL 2021 के बाकी बचे मैचों को UAE में करवाने का फैसला ले लिया है. शनिवार को हुई BCCI की मीटिंग में IPL को इंडिया से UAE शिफ्ट करने पर सहमति बन गई है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से ही IPL के 14वें सीजन के इंडिया से UAE शिफ्ट होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब तक BCCI इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहा था. शनिवार को IPL 2021 के फ्यूचर को लेकर BCCI ने एक मीटिंग बुलाई थी और पिछले साल की सफलता को देखते हुए UAE को IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैचों की मेजबानी के लिए चुन लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकन पॉप सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सीक्रेट शादी, 11 दिन बाद शेयर किया फोटो…
IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से मुंबई और चेन्नई में हुआ था. करीब 25 दिन तक BCCI टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में कामयाब रहा. लेकिन जैसे ही टीमें अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तभी एक साथ कई खिलाड़यों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलता गया.
सीजन 14 में बाकी है 31 मैच
BCCI ने दो मैचों को टालने के बाद आखिरकार 3 मई को 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था. BCCI ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि वह 14वें सीजन के लिए नए विंडो की तलाश करेगा. 14वें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं. टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ था. अब बाकी बचे 31 मैच UAE में खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में आएगी ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren, अगले हफ्ते सामने आएगी…
अगर BCCI IPL सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं करवाता तो उसे करीब 3 हजार करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ता. BCCI ने हालांकि टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीखों का एलान नहीं किया है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच IPL 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन हो सकता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें