Team India’s next head coach: अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान राहुल द्रविड़ का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है. जिसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बीते कुछ समय से टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनकी तलाश पूरी नहीं हो सकी है. इसका मुख्य कारण है कि BCCI को अभी तक कोई अच्छा उम्मीदवार मिला नहीं है. इस बीच खबर आ रही है कि BCCI टीम इंडिया के लिए नए कोच को चुनने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मदद ले सकती है.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2024 की शुरुआत में बोर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. क्योंकि वह अगर टीम इंडिया के कोच बनते है तो हो सकता है उन्हें 2027 तक इस जिम्मेदारी को निभाना होगा. लेकिन फ्लेमिंग लंबे समय तक के लिए किसी भी बॉन्ड में नहीं बंधना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया. ऐसे में बोर्ड ने गौतम गंभीर, जस्टिन लैंगर, महेला जयवर्धने समेत जैसे दिग्गजों समेत अन्य विकल्पों को भी देखा लेकिन किसी पर भी उनकी सहमति नहीं बन सकी.

हेड कोच बनने शुरुआत में उत्सुक नहीं थे राहुल

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “फ्लेमिंग ने ना नहीं कहा है. उन्होंने अनुबंध की अवधि के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है, जो कुछ भी असामान्य नहीं है। यहां तक कि राहुल द्रविड़ भी शुरुआत में उत्सुक नहीं थे. उन्हें मना लिया गया. अगर ऐसा ही हुआ तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, फ्लेमिंग के साथ ऐसा हो सकता है और यह काम एमएस धोनी से बेहतर कौन कर सकता है? धोनी से आईपीएल के बीच में बात नहीं की गई, लेकिन अब वे बाहर हो गए हैं तो उनसे बात की जा सकती है.” फ्लेमिंग और धोनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग साल 2009 के आईपीएल से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं. फ्लेमिंग, अपने खेल के दिनों में एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर थे, जिन्होंने 303 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी भी की और अब आईपीएल में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच हैं. फ्लेमिंग की कोचिंग में CSK ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. उनका का तालमेल भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छा बैठता है, इसलिए वे राहुल द्रविड़ के बाद BCCI की पहली पसंद बने हुए है.

CSK के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट, साउथ अफ्रीका की टेक्सास सुपर किंग्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए कोचिंग करते हैं. इसके अलावा फ्लेमिंग द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के भी कोच हैं.

धोनी और फ्लेमिंग के बीच है जबरदस्त बॉन्डिंग

गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत से ही एमएस धोनी और फ्लेमिंग काफी करीब रहे हैं. 2009 से अब तक धोनी की कप्तानी और फ्लेमिंग की कोचिंग में CSK ने 5 खिताब जीते है. मैदान पर और मैदान के बाहर भी धोनी और फ्लेमिंग की अच्छी दोस्ती बताई जाती है. ऐसे में अब बीसीसीआई को उम्मीद है कि अगर धोनी, फ्लेमिंग से बात करे तो शायद वो टीम इंडिया का कोच बनने के लिए मान जाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H