BCCI Naman Awards: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) हर साल दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड देता है, जिसे नमन अवॉर्ड्स के नाम से जाना जाता है। इस साल बीते 1 फरवरी, शनिवार को मुंबई में इस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 25 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के युवा ऑलराउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह को लाला अमरनाथ अवॉर्ड फॉर द बेस्ट ऑलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स कंपटीशन 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ शशांक BCCI का अवॉर्ड पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
बता दें कि मुंबई में आयोजित नमन अवॉर्ड्स के दौरान BCCI के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया ने शशांक सिंह को लाला अमरनाथ अवॉर्ड फॉर द बेस्ट ऑलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स कंपटीशन 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया। BCCI यह अवॉर्ड उन क्रिकेटर्स को देता है जो घरेलू सीमित ओवर के टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
देखें VIDEO
IPL 2024 में शशांक ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 33 वर्षीय शशांक सिंह ने IPL 2024 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। शशांक अब तक IPL में कुल 24 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 35.25 की औसत से कुल 423 रन बनाए हैं। वह अब तक IPL में कुल 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 450 रन बनाए है, जिसमें 2 शतक भी शामिल है। वहीं गेंदबाजी में भी शशांक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
गेंदबाजी की बात करें तो शशांक ने IPL में कुल 3 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें एक विकेट अपने नाम किया है। खास बात यह है कि शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो कि महेंद्र सिंह धोनी से भी अधिक कीमत है। इस ऑक्शन में धोनी की कीमत 5 करोड़ रुपये रही थी।
जानें इस बार किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
1- कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (पुरुष) – सचिन तेंदुलकर
2- पॉली उमरीगर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष) – जसप्रीत बुमराह
3- सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) – स्मृति मंधाना
4- सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष/महिला) – सरफराज खान / आशा शोभना
5- BCCI विशेष पुरस्कार (पुरुष) – रविचंद्रन अश्विन
6- वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली (महिला) – स्मृति मंधाना
7- वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली (महिला) – दीप्ति शर्मा
8- घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर (पुरुष) – अक्षय तोत्रे
9- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष) – काव्या तेवतिया
10- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – विष्णु भारद्वाज
11- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर घरेलू) – प्रिया मिश्रा
12- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) – ईश्वरी अवासरे
13- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – हेमचुदेशन जेगनाथन
14- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष) – लक्ष्य रायचंदानी
15- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – नीज़ेखो रूपरेओ
16- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – हेम छेत्री
17- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – पी. विद्युथ
18- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – अनीश के.वी.
19- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – तनय त्यागराजन
20- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष) – आर. साई किशोर
21- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – अग्नि चोपड़ा
22- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) – रिकी भुई
23- लाला अमरनाथ पुरस्कार घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष) – शशांक सिंह
24- लाला अमरनाथ पुरस्कार रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष) – तनुष कोटियन
25- BCCI घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टीम) – मुंबई
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें