भारतीय कप्तान विराट कोहली गर्दन में चोट के कारण अब सर्रे काउंटी के लिए मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने अपने ताजा बयान में कहा है कि 17 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई थी. इस चोट से कोहली को इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को जोर का झटका लगा है.
आज सुबह से ही विराट कोहली की चोट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि एक्सरसाइज के वीडियो शेयर करने के बाद ही अंदाजा लगाया जाने लगा था कि विराट की चोट उतनी गंभीर नहीं जितनी बताई जा रही है , दरअसल चर्चा ये थी कि विराट के हर्नियेटेड डिस्क के शिकार हो गए हैं. बहरहाल, अब बोर्ड ने अपने ताजा बयान से इस चर्चा पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
डॉक्टरों ने कोहली को आराम की सलाह दी है. कहा गया कि अगर कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने का जोखिम उठाते हैं तो उनका इंग्लैंड के साथ होने वाला टेस्ट सीरीज में खेलने पर सवालिया निशान लग जाएगा.