स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19  वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर से चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम अब चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा कर चुकी है. इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। जहां भारतीय टीम ने 8 विकेट से कंगारुओं को हराया और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही कई खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए. तो वहीं भारतीय टीम ने भी इतिहास रचा। जब इतना सबकुछ हो रहा था तो फिर बीसीसीआई कैसे चुप बैठ सकती थी. बीसीसआई ने भी इन युवा खिलाड़ियों की इस बड़ी जीत पर अपना खजाना खोल दिया.

बीसीसीआई ने खोला खजाना

भारतीय टीम की इस बड़ी कामयाबी पर जिसे जहां मौका मिला रहा वहीं से बधाई दे रहा है- टीम ने काम ही  ऐसा किया है, बधाई तो मिलेगी ही लेकिन बीसीसीआई ने बधाई के साथ-साथ ईनाम का भी ऐलान कर दिया है-

बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ के हर सदस्य को  20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 217 रन का टारगेट रखा. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 38.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 220 रन ठोक दिए और टीम इंडिया विश्व विजेता बन गई. मैच में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली और फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने, तो वहीं पूरे टू्र्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने. भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये चौथी बार खिताब जीता है.