नई दिल्ली। इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस मुश्किल समय में क्रिकेट खेल को जारी रखना भी एक चुनौती बन गया है. आईपीएल के 14वें सीजन के टलने के बाद अब इग्लैंड दौरे पर भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए संकट खड़ी होने वाली है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए हैं. बीसीसीआई ने कहा कि मुंबई पहुंचने के बाद यदि कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिलता है, तो वो खुद को इंग्लैंड दौरे से बाहर मान सकता है.
भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि जब तक मुंबई नहीं पहुंच जाते, तब तक अपने आपको आइसोलेट रखें. इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के सदस्य जब मुंबई के होटल पहुंचेंगे तब उनका RT-PCR टेस्ट होगा.
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे में शिखर धवन कप्तान और राहुल द्रविड होंगे कोच, जानिए टीम में किनको मिल सकती है जगह…
खिलाड़ियों से ये भी कहा गया है कि दौरे से पहले वे कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का पहला डोज लगवा लें. दूसरे डोज का इंतजाम बीसीसीआई इंग्लैंड में करेगी. इसके अलावा मुंबई पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वे अपने आपको इंग्लैंड दौरे से बाहर समझें, क्योंकि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद ने दिखाया बड़ा दिल: कोरोना से जंग में 30 करोड़ रुपए दिया दान
- टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी.
- विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.
- उससे पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में बायो-बबल में रहेंगे.
- इंग्लैंड में टीम इंडिया 18-22 तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी.
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेला जाएगा.
- दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
- तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स और चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा.
- पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक