नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है. ऐसे समय में तमाम लोग मदद के लिए हाथ भी बढ़ा रहे हैं. अब इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी आगे आया है. सनराइजर्स के मालिक सन टीवी नेटवर्क ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 30 करोड़ रुपए का दान दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है.’

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, की ये खास अपील

यहां होगा पैसे का उपयोग

सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि ‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा. जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है.’

राजस्थान रॉयल्स ने भी दिया था दान

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कोरोना से लड़ाई में भारत के लोगों की मदद के लिए 7.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने फंड जुटाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का निधन, सोशल मीडिया में कहा- अब मेरी ताकत का स्तंभ खो गया…

सीएसके भी कर चुकी हैं मदद

सीएसके भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिलनाडु के लोगों की मदद के लिए आगे आया है. यहां के लोगों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की व्यवस्था की है. चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक आर. श्रीनिवासन ने वितरण के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सौंपा है.

देश में साढ़े 3 लाख से अधिक नए केस

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 66 हजार 161 नए मामले सामने आए है. इस महामारी से 3 हजार 754 मरीजों की जान चली गई.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material