Jay Shah : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. चेयरमैन के चुनाव के लिए 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को लेकर बड़ी खबर है. वो आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. सूत्रों की मानें तो उनका चेयरमैन बनना तय माना है. ये खबर इसलिए सामने आई है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने यह साफ कर दिया है कि वो तीसरा कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाएंगे. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है, जिसके बाद चुनाव के जरिए नए चेयरमैन चुना जाएगा.
ICC चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है. इसका मतलब एक शख्स तीन बार चेयरमैन का चुनाव लड़ सकता है. मौजूदा चेयरमैन ने न्यूजीलैंड के वकील बार्कले हैं, जिन्होंने अब तक 4 साल पूरे कर लिए हैं. आईसीसी ने बताया कि वो अपने तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे.
नामांकन के लिए 27 अगस्त आखिरी तारीख
ICC के चेयरमैन के नामांकन के लिए 27 अगस्त आखिरी तारीख है. ICC के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में कुल 16 डायरेक्टर वोट देते हैं. चेयरमैन बनने के लिए 9 वोट मिलना जरूरी होता है. हालांकि माना जा रहा है कि जय शाह के खिलाफ कोई भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं करेगा. इसलिए उनका दावा सबसे ज्यादा मजबूत. नीचे 3 बड़ी वजह भी जान लीजिए.
Jay Shah ही क्यों बन सकते हैं ICC के नए बॉस? (Jay Shah)
पहली वजह
जय शाह अभी ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब कमेटी के अध्यक्ष हैं. उनके वोट देने वाले 16 सदस्यों में से अधिकतर के साथ बढ़िया संबंध हैं. इसलिए उनका दावा सबसे ज्यादा मजबूत है.
दूसरी वजह
जय शाह ने ICC के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में खुद को स्थापित किया है. बीसीसीआई के सचिव रहते हुए उनके काम की खूब सराहना भी हुई, इसलिए भी उनका दावा मजबूत माना जा रहा है.
तीसरी वजह
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने जय शाह को कम से कम 3 साल तक आईसीसी चलाने का समर्थन किया है.
अभी कौन सी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जय शाह?
जय शाह 2019 में पहली बार बीसीसीआई के सचिव बने थे. फिर 2022 में दूसरी बार उन्हें यह जिम्मेदारी मिली. 2025 में उनका कार्यकाल खत्म होगा. अभी वो ACC प्रेसिडेंट का पद भी संभाल रहे हैं. ACC के टूर्नामेंट मैनेजमेंट का काम उन्हीं के हाथों पास होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक