स्पोर्ट्स डेस्क. देश में महिला क्रिकेट और किकेटरों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) निरंतर प्रयासरत है. इसके तहत बीसीसीआई ने इस वर्ष पहली बार महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का आयोजन किया जिसे क्रिकेट प्रशंसकों का भरपूर साथ मिला.

पहले सत्र की सफलता के बाद बीसीसीआई डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र को लेकर काफी उत्साहित है. बीसीसीआई इस वर्ष दिवाली में इसके दूसरे सीजन का शेड्यूल (WPL 2024 Schedule) जारी कर सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि बोर्ड डब्ल्यूपीएल (WPL) के अगले सीजन को दिवाली विंडो में शेड्यूल करने की संभावना पर विचार कर रहा है.

बता दें कि, शाह ने शुक्रवार को कहा कि डब्ल्यूपीएल अगले सीजन से बड़ी विंडो के साथ होम और अवे फॉर्मेट (Home & Away Format) में खेला जाएगा. ज्ञात हो कि, टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण इस वर्ष चार से 26 मार्च तक मुंबई (Mumbai) की दो जगहों पर आयोजित किया गया था. शाह ने कहा कि हम दिवाली विंडो में होम और अवे फॉर्मेट में डब्ल्यूपीएल को शेड्यूल करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं. एक वर्ष में दो सीजन नहीं बल्कि सिर्फ एक अलग समय विंडो. महिला क्रिकेट के पास अब एक समर्पित दर्शक वर्ग है और यह संख्या बढ़ती रहेगी क्योंकि हमें अगले डब्ल्यूपीएल में उत्साहजनक उपस्थिति की उम्मीद है.

एशिया कप के आयोजन को लेकर बीसीसीआई सचिव शाह ने कहा कि टूर्नामेंट में हिससा लेने वाले देशों से एशिया कप वेन्यू पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. हालांकि, शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष शाह ने कहा कि संभावित प्रतिस्थापन वेन्यू पर अन्य देशों से प्रतिक्रिया मांगी गई है. शाह ने कहा कि हम एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन स्थल को अंतिम रूप देने और भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच पर स्पष्टता के लिए अन्य देशों से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें