दिल्ली. रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान बनाने के एक दिन बाद ही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को विराट कोहली को उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान धैर्य और जुनून के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद दिया है. 34 साल के रोहित को पहले ही टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया था. इसके बाद, बुधवार को विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान भी बना दिया गया है. जिसके बाद फैंस नाराज हो गए और आज से #shameonbcci हैजटैग ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा.

इसे भी पढ़ें – आप भी कम दाम में खरीद सकते हैं रिफर्बिश्ड लैपटॉप, वारंटी और रिटर्न का भी मिलेगा ऑप्शन … 

BCCI ने कोहली की कप्तानी के आंकड़ों की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा “एक नेता जिसने धैर्य और जुनून के साथ टीम का नेतृत्व किया. धन्यवाद कैप्टन विराट कोहली.”

इसे भी पढ़ें – अंतिम सूयर्ग्रहण पर शोध करने Antarctica पहुंची प्रदेश की बेटी, वैज्ञानिकों के साथ किया रिसर्च … 

95 वनडे मैचों में 65 में जीते विराट कोहली

2017 में एमएस धोनी से सीमित ओवरों की कप्तानी संभालने वाले कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने 95 वनडे मैचों में 65 में जीत हासिल किया है. वहीं, 45 टी20 मैचों में उन्होंने भारत को 27 बार जीत दिलाई. स्टार बल्लेबाज ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ दी थी, जहां भारत का खराब प्रदर्शन रहा था.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #shameonbcci 

बुधवार को बीसीसीआई ने विराट को वन डे की कप्तानी से भी हटा दिया. इसके तुरंत बाद से विराट के फैंस काफी भड़क गए. आज से #shameonbcci हैजटैग ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. बीसीसीआई की तरफ से भी विराट को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली थी. आखिर ट्विटर पर बीसीसीआई ने ये थैंक्यू पोस्ट लिखा है.