दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। ट्रेवल्स एजेंसियों के लोक लुभावन पैकेज पर भरोसा कर यात्रा करना एक यात्री दल को भारी पड़ गया। ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक ने किए वायदे के मुताबिक यात्रियों को सेवाएं नहीं दी। लिहाजा यात्रियों को रास्तेभर विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस की मदद से आगे की यात्री करनी पड़ी। इसलिए जबभी परिवार सहित पर्यटन स्थल सहित तीर्थ स्थानों की यात्रा करें तो, ऐसे एजेंसियों के बारे में अच्छे से जानकारी लेकर पैकेज लेना चाहिए। अन्यथा बीच रास्ते में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। कई बार पैकेज टूर में विदेशों की सैर करने वालों को खाने तक के लाले पड़ जाते हैं। एजेंसी संचालक पैसा लेकर यात्रा पर भेज तो देते हैं लेकिन विदेशों में कोई जान-पहचान का व्यक्ति नहीं से कभी-कभी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

मामला गुजरात राज्य के अहमदाबाद के 40 टूरिस्टों का

ताजा मामला गुजरात राज्य के अहमदाबाद के 40 टूरिस्टों का है। जानकारी के अनुसार 40 टूरिस्ट 12 लाख रुपए का पैकेज के साथ यात्रा पर निकले थेे। सभी लोग जय अम्बे टूरिज्म कंपनी को भुगतान कर अहमदाबाद से नार्थ ईस्ट से 7 स्टेट और एक कंट्री भ्रमण पर 7 नवबंर को निकले थे। उनका आरोप है कि बीते दो दिनों से जय अम्बे टूरिज्म ट्रैवल कंपनी ने अपने मैनेजर को डीजल के लिए पैसा देना बंद कर दिया। डीजल के लिए टूरिस्ट पर दबाव बनाने लगे। जब टूरिस्टों ने ट्रैवल कंपनी जय अम्बे से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इससे परेशान होकर सभी टूरिस्ट डायल 100 में शिकायत कर डिंडोरी कोतवाली थाना पहुंचे।

पुलिस ने शहर में बस खड़ी करने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया

टूरिस्टों की परेशानी को देखते हुए डिंडोरी थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे और उनकी टीम ने सुबह से भूखे प्यासे टूरिस्टों को चाय नाश्ता करवाया और जय अम्बे ट्रेवल्स के मालिक से बात की। थानेदार ने फटकार लगाते हुए उनकी समस्या का समाधान कराया। वहीं डिंडोरी पुलिस ने शहर में बस खड़ी करने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। ट्रैवल मालिक द्वारा मैनेजर के खाते में 20 हजार रुपए डालने के बाद बस गंतव्य की ओर रवाना हुई। सौरभ देसाई सहित अन्य यात्रियों ने भी डिंडोरी पुलिस की सेवा के लिए तारीफ करते हुए आगे की यात्रा में खुशी खुशी रवाना हुए।