नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में बालाघाट में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। समनापुर मार्ग में धापेवाडा के निकट अंबा माई मंदिर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई। विशालकाय भालू की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा बिहार का जालसाज: दर्जनों लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर की करोड़ों की धोखाधड़ी, कई थानों में दर्ज है शिकायत

बालाघाट से समनापुर नेशनल राज्य मार्ग के किनारे भालू को मृत अवस्था में देखा गया। जिसके शरीर में चोट के निशान पाए गए। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

चखने को लेकर घमासान: शराबी ने बिना पूछे खा ली चाप, नाराज युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे ने बताया कि, वन विकास निगम के अंतर्गत धापेवाड़ा बीट में एक भालू के मृत होने की सूचना मिली थी। जो लगभग 4 से 5 वर्ष का है। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत हो गया। मौके पर वाहन से कुछ दूर तक भालू के घसीटाए जाने के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H