अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जंगली क्षेत्रों से जुड़े ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों की दखल बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से वन परिक्षेत्र अमझोर के पोंडी के एक गांव में जंगल से भटक कर एक भालू रिहायशी क्षेत्र में आ गया. भालू अचानक एक घर में घुस गया. भागते समय कुएं में गिर गया. हालांकि वन विभाग की टीम ने सकुशल बाहर निकाल कर उसे जंगल में भी छोड़ दिया है.

दरअसल, वन परिक्षेत्र अमझोर के पोंडी गांव में एक भालू अचानक रिहायशी क्षेत्र में घुस आया. भालू यहां रहने वाले कमला सहीश के घर में घुस गया. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया. साथ ही चीख-पुकार भी शुरू हो गई. लोगों की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला. इसी दौरान घर की बाड़ी में बने कुएं में भालू गिर गया.

100 रुपए का नोट देख भूल जाओगे 7 अजूबे: राजा की याद में रानी ने करवाया था उल्टे मंदिर के डिजाइन में निर्माण, यूनेस्को की ये विश्व विरासत नोट पर है प्रिंट

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर बाद अमझोर वन परिक्षेत्र का वन विभाग रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. कई घंटे की मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया और भालू को कुआं से सुरक्षित निकाला गया. इसके बाद भालू को जंगल की ओर छोड़ दिया गया.

MP Crime News: महिलाओं के साथ ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोन की किश्त लेकर हो गया था फरार

आपको बता दें कि जैतपुर व अमझोर वन परिक्षेत्र में भालुओं की संख्या अधिक है. जिससे आए दिन भालू रिहायसी इलाकों में शहद खाने के लिए आते रहते हैं. जिन्हें अक्सर देखा जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus