सुशील सलाम, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शहर और उसके आस-पास के गांवों में भालू की दहशत खत्म नहीं हो रही है. आए दिन भालू सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. बुधवार दोपहर को सिदेसर गांव में ही एक भालू, किसान की बाड़ी में घुस गया. जिससे इलाके में काफी दहशत है.

जंगल में भोजन की कमी से बेहाल भालू सिदेसर के रहने वाले देवेंद्र साहू की बाड़ी में जाम खाने आया था.  जिसे वहां से भगाने के लिए उसके पीछे गांव के लोग बांस की बल्ली लेकर दौड़ पड़े. ऐसी स्थिति में भालू और इंसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. लगातार सिमटते जंगलों में वन्यजीवों के लिए भोजन की कमी हो गई है. और अपनी भूख की आग को शांत करने के लिए जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ग्रामीणों और भालुओं के बीच कभी भी हिंसक संघर्ष हो सकता है.

जंगल में है भोजन की समस्या

ग्रामीणों के अनुसार जंगल और गांव के आसपास काफी संख्या में भालू मौजूद हैं. जो लगभग रोज ही भोजन की तलाश में गांव की ओर आते हैं. भालुओं का प्राकृतिक निवास होने के बावजूद जंगल के अंदर भालू के भोजन जैसे जामुन डोरी के पेड़ कम हो गए हैं. साथ ही पानी की भी समस्या है जिसके लिए भालुओं को रिहाईशी इलाके का रुख करना पड़ता है.

देखिए वीडियो…