विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा. मरवाही वन मंडल में एक भालू के शिकार करने का मामला समाने आया है. भालू लैंड कहे जाने वाले इस क्षेत्र में वन्य प्राणी भालू के शिकार और गुप्तांग काटकर ले जाने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. इस घटना की सूचना लगते ही वन महकमें के कर्मिचारियों और अधिकारियों ने शीघ्र ही शिकारियों को पकड़ने का आश्वन दिया है. चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके.
सेफ जोन में वन्य प्राणियों का हो रहा शिकार
प्रदेश का मरवाही वन मंडल जो कि वन्य प्राणियों के लिए सुरक्षित जोने के रुप में कहा जाता है. मगर चलाक शिकारियों के द्वारा भालू का शिकार किया जा रहा है. भालू का शिकार करने के बाद फिर एक बार शिकारियों के हौसले बुलंद हो गए है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी सख्त कदम नहीं उठा रहें है.
काट ले गए गुप्तांग
मरवाही वन मंडल में बीती रात मारे गए भालू का शिकारियों ने भालू का गुप्तांग काट ले गए है. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तंत्र विद्या के लिए शिकारी काले भालू के गुप्तांग काट है. अधिकारी ग्रामीणों से गुपचुप तरीके से शिकारी का पता लगाने में जुटे हुए हैं और वन मंडल अधिकारी खुद शिकार की बात कबूल रहे है और शीघ्र ही शिकारियों को पकड़ने का दावा कर रहे है.
हालांकि ऐसे मामलों में वन विभाग को सफलता भी मिली है पर इस मामले में फिलहाल विभाग के हाथ खाली है. वन विभाग की टीम घटना के बाद आरोपी शिकारियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.