अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के रस्मोहनी गांव में उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब देर रात खाने की तलाश में जंगल से निकलकर एक भालू रिहायशी इलाके में आ पहुंचा। भालू की नजर घर के बाहर खड़े एक वाहन में रखे चिप्स पैकेट पर पड़ी और देखते ही देखते वह पैकेट लेकर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह इंसान और जंगल के बीच बढ़ते टकराव की एक चेतावनी भी है। 

वाहन में रखे कुरकुरे पर पड़ी भालू की नजर

पूरी घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के रस्मोहनी गांव की है जहां भालू कौतूहल का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि खाने की तलाश में जंगल से निकलकर भालू रिहायशी इलाके में जा पहुंचा। देर रात घरों के बाहर घूमते इस जंगली मेहमान की नजर संतोष हलवाई की किराना दुकान के बाहर खड़े फास्ट फूड लोड वाहन में रखे कुरकुरे चिप्स के पैकेट पर भालू की नजर पड़ी। इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

चिप्स पैकेट निकालकर भागा भालू  

भालू ने कुछ ही पलों में बड़ी चतुराई और संघर्ष से वाहन से चिप्स का पैकेट निकाला और मौके से भाग गया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भालू किस तरह सूझबूझ से चिप्स का पैकेट लेकर भागता है।

मजेदार घटना के पीछे छिपी गंभीर सच्चाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग वीडियो को देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई भालू को फास्ट फूड का दीवाना बता रहा है तो कोई चिप्स चोर भालू कहकर चुटकी ले रहा है। हालांकि, इस मजेदार घटना के पीछे एक गंभीर सच्चाई भी छिपी है।

जंगल में मानवीय दखल से रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे जानवर

विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों में भोजन की कमी और मानवीय गतिविधियों के बढ़ते दखल के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घरों के बाहर खाने-पीने का सामान न रखें और किसी भी जंगली जानवर को देखकर उसे छेड़ने या भगाने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H