बलरामपुर। बलरामपुर के वाड्रफनगर स्थित मनवासा गांव में बकरी चराने गए पति-पत्नी पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से पति की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई है. मृतक का नाम लक्ष्मण है, गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ बकरी चराने जंगल गया था.
उसी दौरान भालू ने उन लोगों पर हमला कर दिया. हमले में लक्ष्मण की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसका वाड्रफनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है. हमले के दौरान किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई थी.
घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई जिसके बाद ग्रामीणों क् अलावा एसडीएम और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. अमले ने भालू को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह शव के पास ही मंडरा रहा था. लगभग 4 घंटों की मशक्कत के बाद बलंगी और रघुनाथ नगर पुलिस के साथ वन अमले ने किसी तरह भालू को भगा कर ग्रामीण के क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में ले लिया.