गौरेला। मरवाही में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन भालुओं के कुएं में गिरने का मामला सामने आया है जिसमें एक भालू की मौत हो गयी है। पहली घटना मरवाही रेंज के धरहर गांव की है जहां देर रात को जंगल से भूख मिटाने के लिये एक मादा भालू अपने शावक सफेद भालू के साथ गांव के सरहदी इलाके के मकान के पीछे की भुटटे की बाड़ी में घुस गई.
जहां शावक सफेद भालू अंधेरे में बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया जिसको बचाने के चक्कर में उसकी मां भी उसी कुएं में छलांग लगा दी. सुबह कुएं के अंदर से हलचल और आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने कुएं के पास जा कर देखा और इसकी जानकारी तत्काल वनविभाग को दी। जिस पर वनविभाग के अमले ने कुएं में सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू शुरू किया.
जिस पर पहले मादा भालू निकलकर वापस जंगल की ओर भाग गयी जबकि बाद में सफेद भालू निकलकर जंगल की ओर भाग गया. इस दौरान लोगों की भीड़ के चलते वनविभाग के अमले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
वहीं दूसरे मामले में मरवाही रेंज के ही कुम्हारी गांव में दो दिन पहले एक भालू कुएं में गिर गया था जिसकी जानकारी काफी बाद में हुयी और भालू की कुएं में मौत हो गई थी. मामले की जानकारी सरपंच के जरिये वनविभाग को दी गयी जिस पर मृत भालू को निकाला गया और अंतिम संस्कार किया गया.