सुशील सलाम, कांकेर। जिले में पिछले कुछ दिनों से भालुओं का आतंक बढ़ गया है। भालू रोजाना एक दो ग्रामीणों पर हमला कर रहे है। मामला जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर ग्राम मैनपुर का है। जहां गुरुवार की सुबह घर की बाड़ी में पहुंचे एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया।
भालू के हमले से भयभीत ग्रामीण चिल्लाने लगा, आवाज सुनकर उसका भतीजा भी वहां आ पहुंचा और चाचा की जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया।
भालू ने भतीजे पर भी हमला कर दिया लेकिन चाचा और भतीजा दोनों मिलकर भालू का मुकाबला करते हुए शोर मचाया जिससे तीनों भालू भाग गए। भालू के हमले की वजह से चाचा-भतीजे दोनों घायल हो गए हैं।
पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में भालूओं द्वारा आम लोगों पर हमला करने की घटना में इजाफा हुआ है।