सरायपाली। किराए का घर खाली कराने के लिए विधायक और संसदिय सचिव रूपकुमारी चौधरी के पति ओमप्रकाश चौधरी ने किराएदार को अपने अपनें ऑफिस बुला कर जमकर की मारपीट की. पीड़ित ने सरायपाली थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले में आईपीसी की धारा 147, 342, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
![](https://d2cj5v6cg2a14e.cloudfront.net/wp-content/uploads/2017/09/wp-1504878961442.-300x300.jpeg)
दरअसल सरायपाली थानाक्षेत्र के शारदा पब्लिक स्कूल के पास रानी सागर में बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी के पति ओमप्रकाश चौधरी के मकान में धरमेंद्र सिंह ठाकुर पिता सुकलाल सिंह ठाकुर का परिवार पिछले 15 सालों से किराए में रह रहा है. मकान खाली कराने के नाम पर विधायक पति ओमप्रकाश चौधरी ने धर्मेंद्र सिंह ठाकुर को अपने ऑफिस बुलवाया और बंद कमरे में अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में धर्मेंद्र सिंह ठाकुर को एक कान में अंदरूनी चोटें आई है, जिससे सुनाई देना बंद हो गया है. इस बारे में ओमप्रकाश चौधरी से पूछने पर उन्होंने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है.
इस बारे में मारपीट से धर्मेंद्र इतना डर गया कि मामले की शिकायत घटना के तीन दिन बाद थानें में की. बहरहाल पुलिस मामले में आईपीसी की धारा 147, 342, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.