मनोज उपाध्याय, श्योपुर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग (MP Lok Sabha Election 3rd Phase Voting) प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में चुनाव को लेकर प्रदेश के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं जिन्हें देख आप भी कहेंगे की ये है भारत। एक ऐसी ही तस्वीर श्योपुर से सामने आई है। जहां नदी पार कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल अर्धनग्न हो वोट डालने पहुंचे।

Lok Sabha Election 2024: 8000 किलोमीटर दूर से मतदान करने पहुंचा दंपत्ति, परिवार संग डाला वोट

तस्वीर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अनीदा गांव की है। जहां गांव का पोलिंग बूथ नदी के उस पार बनाया गया है। नदी पर पुल भी नहीं है। इन हालातों में ग्रामीणों को कमर से ज्यादा गहरे पानी से गुजरते हुए वोट डालने के लिए जाना पड़ा। लोकतंत्र को मजबूत बनाने और अपने मत का उपयोग करने के लिए ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अर्धनग्न होकर वोट डालने पहुंचे।

दुबई से Online चल रहा था सट्टे का कारोबार: 17 सटोरिए गिरफ्तार, 53 मोबाइल 6 लैपटॉप के साथ कैश बरामद    

विजयपुर नगर से महज 8 किलोमीटर दूर बसे गांव तक पहुंचने के लिए क्षेत्र की बड़ी नदियों में शामिल क्वारी नदी को पार करना पड़ता है। इसी बीच अनीदा गांव की पोलिंग बूथ भी सुनवई ग्राम पंचायत मुख्यालय में है। सुनवई गांव क्षेत्र के विधायक रामनिवास रावत का गृह गांव है। अनीदा गांव के ग्रामीणों को वोटिंग के लिए नदी को पार करना पड़ा। मतदान को लेकर ग्रामीणों में इतना ज्यादा उत्साह था कि नदी भी उनका रास्ता नहीं रोक सकी। नदी पर पुल बनाने की मांग भी उठ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H