भारतीय परंपरा में महिलाओं के 16 शृंगार का खास महत्व बताया गया है जिसमें गजरा भी अपनी अहम जगह रखना है. गजरा लगाने का चलन सदियों से है. इसका क्रेज अब न सिर्फ शादीशुदा महिलाओं में बल्कि लड़कियों में भी देखने को मिलता है. इस सदियों से चली आ रही गजरा लगाने की परंपरा में फर्क इतना सा है कि पहले के जमाने में लोग एक ही तरह से गजरा लगाए करते थे. लेकिन अब गजरा लगाने के भी अलग-अलग स्टाइल आ चुके हैं. गजरा न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बल्कि इसके अनेक फायदे हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं साथ ही गजरे से जुड़ी कई रोचक बातें भी बताएंगे तो चलिए जानते हैं.

गजरा लगाने का महत्व

गजरा लगाने के महत्व को समझने से पहले फूलों का महत्व समझना जरूरी है. मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को फूल बेहद प्रिय है. इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा में फूलों का विशेष महत्व होता हैं और महिलाएं भी मां लक्ष्मी का ही रूप होती है. इसलिए उन्हें खुश रखने के लिए बालों में गजरा लगाने की परंपरा चलाई गई हैं. गजरा का उपयोग धार्मिक त्योहारों में विशेष रूप से किया जाता है जैसे की दिवाली, करवा चौथ और विवाह समारोह आदि. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

चमेली का गजरा

ज्यादातर महिलाएं चमेली के फूलों का गजरा लगाना पसंद करती है. यह गजरा त्योहार के आयोजन में सुंदरता और पवित्रता का प्रतीक होता है. यह पूरे श्रृंगार में चार चांद लगा देता है. इसके अलावा चमेली के फूलों से बने गजरे की आराधना और पूजा में अहम भूमिका होती है. यह दांपत्य जीवन के लिए सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

गुलाब के फूलों का गजरा

जैसा कि हम सब जानते हैं कि गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है. इसी प्रकार गुलाब के फूलों से बना गजरा भी प्यार और जुनून का प्रतीक होता है. इस गजरे से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि इसे लगाने से दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है, और व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है.

गुड़हल के फूलों का गजरा

गुड़हल के फूलों का गजरा महिलाओं के बालों को सुंदर और आकर्षक बनाता है. इसे समृद्धि, सौभाग्य और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. गुड़हल का फूल शक्ति का प्रतीक माना जाता है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

गजरा लगाने के फायदे

  1. गजरा बालों को सजाने और संवारने में मदद करता है. यह महिलाओं के बालों को सुंदर और चमकदार बनाता है. खासतौर पर साड़ी या लहंगे के साथ गजरा लगाया जाए, तो यह लुक में चार चांद लगा देता है.
  2. गजरे को सौभाग्य और समृद्धि की निशानी भी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि गजरा लगाने से रिश्तों में प्यार की महक बरकरार रहती है. इसके अलावा परिवार में हमेशा सुख शांति का वातावरण बना रहता है.
  3. गजरा लगाने से न सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है बल्कि आसपास का माहौल भी सुगंधित रहता है. गजरा लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है. इसलिए इसे लगाने से धन समृद्धि में वृद्धि होती है.
  4. फूल सबसे सस्ता लेकिन असरकारी आभूषण है, जाहिर है फूल किसी भी नारी की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, बालों में गजरा लगाकर जब प्रेमिका या पत्नी अपने प्रेमी या पति के पास जाती है तो इंसान हर गम भूल जाता है. इसलिए सदियों से गजरा महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है.