Beauty Tips For Bride: हर दुल्हन को अपनी शादी में सुंदर दिखने की चाहत होती है, जिसके लिए वह महीनों पहले से उनकी तैयारियां शुरू कर देती है.अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए तरह- तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है.कई बार अपने स्किन को और ज्यादा चमकदार बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर से चेहरे पर ट्रीटमेंट्स भी करवाते है. होने वाली ब्राइड्स की पूरी कोशिश रहती है की वह अपने वेडिंग डे पर सबसे ज्यादा खूबसूरत लगें. लेकिन खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किए गए स्किन ट्रीटमेंट्स आपकी त्वचा को खराब कर देते है.इसलिए शादी से पहले इन चीजों से बचना चाहिए.
अब कई ब्राइड्स को इन सभी चीजों का पता भी नही होता है.इसलिए आज हम त्वचा की देखभाल करने के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप भी अपने वेडिंग डे खूबसूरत लगेंगी.
फेशियल वैक्सिंग (Beauty Tips For Bride)
शादी से पहले फेशियल वैक्सिंग करवाने से बचना चाहिए.इसे करवाने से त्वचा जलने के साथ– साथ स्किन पीलिंग का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा स्किन के साथ वैक्स के रिएक्ट होने पर स्किन इरीटेशन जैसी समस्या हो सकती है. वैक्स स्किन इन्फेक्शन का भी कारण बन सकते है.अधिकतर लोगों को फेशियल वैक्सिंग करना के बाद चेहरे पर रैशेज और बम्प्स निकल जाते है और इसे ठीक होने में समय लगता है.साथ ही इससे त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है.
आईलेंस एक्सटेंशन (Beauty Tips For Bride)
काफी ब्राइड्स शादी में खूबसूरत लगने के लिए आईलैश एक्सटेंशन करवाती है. जिसकी वजह से आईलैश पर एलर्जिक रिएक्शन हो जाते है.शादी से कुछ समय पहले ये ट्रीटमेंट करवाने पर आपका लुक खराब हो सकता है. अगर आप आईलैश एक्सटेंशन करवाना चाहते है, तो शादी के फंक्शन के बाद करवाएं. लेकिन आमौतार पर आईलैश एक्सटेंशन नही करवानी चाहिए, क्योंकि इससे इन्फेक्शन होने का डर रहता है.
ओवर एक्सफोलिएशन (Beauty Tips For Bride)
शादी के दिन त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत दिखे, इसके लिए ब्राइड्स शादी से पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना शुरू कर देती है.बार-बार त्वचा पर एक्सफोलिएशन करने से त्वचा खराब होने लगती है. ये स्किन संबंधित समस्याओं को भी ट्रिगर कर सकती है. आप शादी से कुछ दिनों पहले से हफ्ते में बस एक बार ही एक्सफोलिएट करें. ओवर एक्सफोलिएशन से त्वचा खराब हो सकती है.
स्किन ब्लीचिंग (Beauty Tips For Bride)
ज्यादातर ब्राइड्स स्किन का कॉम्प्लेक्शन को बढ़ाने के लिए शादी से कुछ दिनों पहले त्वचा पर ब्लीच करवाना शुरू कर देती है.ब्लीचिंग करवाने से स्किन रेडनेस, इचिंग और इरिटेशन जैसी समस्यी हो सकती है. अगर आप हल्दी सेरेमनी में ब्लीच करवाकर हल्दी लगवाती है, तो हल्दी स्किन के साथ रिएक्ट करके स्किन प्रॉब्लम्स का कराण बन सकता है. इसलिए शादी से कुछ दिनों पहले से स्किन पर ब्लीचिंग ना करवाएं.
मेकअप रिमूव ना करना (Beauty Tips For Bride)
शादी के दौरान तरह- तरह के फंक्शंस के बीच ब्राइड्स बिना मेकअप रिमूव किए ही सो जाती है.जिसकी वजह से त्वचा संबंधित समस्याएं होने लगती है.इसलिए हर फंक्शंस के बाद मेकअप रिमूव करने के बाद ही सोने जाएं. शादी के दौरान मार्केटिंग करने के लिए बार-बार जाना पड़ता है, जिसकी वजह से प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से त्वाच के खराब होने का डर बना रहता है.इसलिए बाहर से आने के बाद फेश वॉश से चेहरे को जरूर साफ करें.
पर्याप्त नींद ना लेना (Beauty Tips For Bride)
शादी के फंक्शंस में अकसर ब्राइड्स काफी व्यस्त हो जाती है, जिसकी वजह से नींद पूरी नही हो पाती है.रात को देर से सोने पर और सुबह जल्दी उठने पर नींद की साइकिल डिस्टर्ब हो जाता है.इससे स्किन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नींद त्वचा को रिलैक्स करके त्वचा में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है.इसके अलावा डार्क सर्कल और आंखों की सूजन को भी दूर करने में मदद करता है.
DIY हैक्स (Beauty Tips For Bride)
आज कल इंटरनेट पर कई सारे DIY हैक्स देखने को मिलते है.तो काफी सारी ब्राइड्स नेचुरल ग्लो पाने के लिए कुछ दिनों पहले से ही घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना शुरू कर देती है.ऐसे में नेचुरल इनग्रीडिएंट जैसे एलोवेरा, शहद और नींबू के रस का त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स बंद हो जाते है और फिर यह त्वचा को हद से ज्यादा रूखा कर देते है, जिसकी वजह से चेहरे पर एक्ने और पिंपल निकल आते है.इसलिए शादी से कुछ दिनों पहले से कुछ नया ट्राई ना करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक