Beauty Tips for Working Women: वर्किंग वुमन को ऑफिस के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी भी संभालनी होती है. काम के बिजी घंटों के बीच कई बार इनके लिए चीजों को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कई बार सुबह ऑफिस जाने के पहले ठीक से तैयार होने का समय ही नहीं मिल पाता. लेकिन आप कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के साथ-साथ हर समय खुद को अप-टू-डेट रखना जरूरी होता है. अगर आपको भी काम और घर की जिम्मेदारियों के बीच तैयार होने का समय नहीं मिल पाता तो, हम आपको आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.
ऐसे में आप कुछ जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने साथ बैग में रख सकती हैं. जरूरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं.चलिए यहां आपको बताते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट आप अपने साथ हमेशा रख सकती हैं.
BB क्रीम (Beauty Tips for Working Women)
जल्दी-जल्दी में अगर आप घर से चेहरे पर मॉइश्चराइजर या कोई अच्छी क्रीम लगाना भूल गई हैं तो अपने बैग में रखी बीबी क्रीम को इस्तेमाल कर सकती हैं. यह पूरी तरह से मॉइश्चराइजर का ही काम करती है. इसके साथ ही, ये सूरज की यूवी किरणों से भी आपका स्किन का बचाव करती हैं.
कंसीलर (Beauty Tips for Working Women)
कई बार चेहरे के पिंपल्स या फिर मुहांसों के दाग हमारे चेहरे की पूरी सुंदरता को खराब कर देते हैं. तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद भी जब दाग नहीं छिपते तो इसके लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आप कंसीलर को केवल उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहां दाग-धब्बे हों.
लिपस्टिक(Beauty Tips for Working Women)
लुक को कंपलीट करने में लिपस्टिक का अहम रोल है. आप अपने बैग में लिपस्टिक के कई शेड रख सकती हैं. जरूरत पड़ने पर आप मैट या फिर ग्लॉसीलिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश की तरह भी कर सकती हैं. लिपस्टिक के उन शेड्स का इस्तेमाल करें, जो लंबे समय तक होठों पर टिके रहें.
परफ्यूम (Beauty Tips for Working Women)
इसके अलावा, अगर आप पूरे दिन तरो-ताजा महसूस करने के लिए पॉकेट परफ्यूम भी बैग में कैरी कर सकती हैं. इसके लिए आप लॉन्ग लास्टिंग मिस्ट का इस्तेमाल करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक