Eye Lashes Extension इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इससे पलकों को वॉल्यूम दिया जाता हैं. जो महिलाएं काफी व्यस्त रहती हैं और अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन, यह जान लेना जरूरी है कि आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है. यही नहीं, जो भी महिला आई लैशेज एक्सटेंशन करवाना चाहती हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए. ऐसा न किए जाने पर आंखों और आईलैशेज को स्थाई नुकसान हो सकता है.

इस Eye Lashes Extension करवाने की प्रक्रिया को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है और करीब दो से तीन हफ्ते तक आई लैशेज एक्सटेंशन चल सकते हैं और अगर सही तरह से आई लैशेज एक्सटेंशन न करवाने पर कई समस्याएं हो सकती हैं. आज आपको यही बताएंगे कि अगर आप आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने जा रही हैं, तो किन बातों का ध्यान रखें. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

एक्सपर्ट के सुपरविजन में ही करवाएं

Eye Lashes Extension करवाने जा रही हैं, तो जरूरी है कि आप एक्सपर्ट के सुपरविजन में ही करवाएं. ध्यान रखें, किसी ऐसे व्यक्ति के पास न जाएं, जिसको आई लैशेज एक्सटेंशन करने का अनुभव न हो. अगर आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय जरा भी लापरवाही बरती गई या फिर गलती हुई, तो इससे रियल आई लैशेज को नुकसान हो सकता है. इसलिए, सर्टिफाइड एक्सपर्ट के पास ही जाने को इंपॉर्टेंस दें.”

प्रोडक्ट की क्वालिटी पर रखें नजर

आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते इसके प्रोडक्ट पर ध्यान देना चाहिए. अक्सर महिलाएं यह गलती कर बैठती हैं कि वे प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान नहीं देती हैं. मार्केट में Eye Lashes Extension के लिए दो तरह के प्रोडक्ट आते हैं. एक काफी सस्ता होता है, जिसकी क्वालिटी भी खराब होती है. यह नाइलॉन या प्लास्टिक मैटीरियल से बना होता है.वहीं, दूसरा प्रोडक्ट महंगा है और उसकी क्वालिटी भी अच्छी है. यह असल में ह्यूमन हेयर से बना होता है. लेकिन, महिलाएं कम पैसे खर्च करने के चलते खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट को चुन लेती हैं. यह सही नहीं है. अपनी आंखों पर नाइलॉन आई लैशेज एक्सटेंशन करवाना सही नहीं है. यह आपको अनकंफर्टेबल कर सकता है और आपकी ऑरिजनल आई लैशेज को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

ग्लू की क्वालिटी पर ध्यान दें

Eye Lashes Extension के लिए न सिर्फ नकली आई लैशेज पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही, किस तरह की ग्लू का इस्तेमाल हो रहा है, यह भी जान लेना जरूरी है. आंखें हमारे शरीर का बहुत ही सेंसिटिव पार्ट होता है. खराब क्वालिटी की ग्लू अगर आंखां में चली गई, तो इससे आंखों को भारी नुकसान हो सकता है. यहां तक कि आई लैशेज के आसपास की स्किन पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है. यही नहीं, ऑरिजिनल लैशेज को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए, एक्सपर्ट से कहें कि सही क्वालिटी की ग्लू का ही उपयोग करें. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

आई सर्जरी हुई है तो इसे न करवाएं

Eye Lashes Extension करवाने से भले ही लुक बहुत खूबसूरत नजर आता है. लेकिन, अगर किसी महिला की आई सर्जरी हुई है या फिर आंखों के आसपास की स्किन में इरीटेशन की प्रॉब्लम है, तो उन्हें आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने से बचना चाहिए. इससे उनकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है.

जब आई लैशेज एक्सटेंशन रिमूव करें

कई महिलाएं आई लैशेज एक्सटेंशन खुद ही रिमूव करने की सोचती हैं,जबकि यह सही नहीं है. जिस तरह, इस प्रोसेस में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है. इसी तरह Eye Lashes Extension रिमूव करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए. महिलाओं को हमेशा एक्सपर्ट की मदद से आई लैशेज एक्सटेंशन निकलवाना चाहिए. अगर कोई खुद से आई लैशेज एक्सटेंशन निकलवाने की कोशिश करे, तो इससे वह अपनी ऑरिजिनल आई लैशेज को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं.