रामेश्वर मरकाम,धमतरी. एक पगल सांड के चलते क्षेत्र में तहशत का माहौल है. आलम यह है कि जिस रास्ते से यह सांड गुजर रहा होता है उस रास्ते पर कोई जाने की हिम्मत तक नहीं करता है. यह पागल सांड अब तक एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार चुका है साथ ही इसके हमले से कई अन्य लोग घायल हो चुके है जिसमें से कुछ को काफी गंभीर चोटे आई है. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला धमतरी के हटकेशवर वार्ड का है, जहां एक पागल सांड ने आंतक मचा रखा रखा है. इस सांड के हमले से 10-12 लोग घायल हो चुके है. जिन्हें इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. मृतक का नाम नारायण सोनी है.

इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस और नगर निगम को दी गई. जिसके बाद पुलिस पार्टी और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पागल सांड को काबू में करने की कोशिश करने लगे. लेकिन सांड ने इन पर भी हमला कर दिया. इस हमले में निगमकर्मी बाल बाल बचे. आखिरकार काफी मशख्खत के बाद ये लोग सांड को पकड़ने में कामयाब रहे.