रायपुर. आन ब्यूटी जोन और रेजर के संयुक्त तत्वाधान में ब्यूटी और सैलून व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस योजना का नाम ब्यूटी इंडिया दिया गया. यह आयोजन राजधानी के वीडब्ल्यू केन्यान होटल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जावेद हबीब हेयर कट की नई तकनीक के बारे में राजधानी आकर जानकारी देते हुए ट्रेनिंग दी. महिलाओं में नेल आर्ट और परमानेंट आई लैशेज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. आज पार्लर में इस काम से भी अपनी आय बढ़ाई जा सकती है. जिसकी जानकारी नेल एक्सपर्ट मुम्बई की पायल सिंग ने दी.
इंडियन ब्राइडल मेकअप के बारे में बबिता सिंग ने अनुभव बताए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्लर और सैलून के व्यवसाय से जुड़े ऐसे लोगों के व्यवसायिक स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करना था. जो बड़े शहरों में जाकर ट्रेनिंग नहीं ले पाते हैं. ब्यूटी और सैलून व्यवसाय से जुड़े लोगो का सम्मान भी किया गया, जो विपरीत परिस्थितियों में भी काम करके अपने व्यवसाय को एक मुकाम दिया है. कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण मेकअप कम्पटीशन और फैशन रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर शहर के महापौर प्रमोद दुबे शामिल हुए. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से इस व्यवसाय से जुड़े लोगो ने हिस्सा लिया.
आयोजन समिति में अमृत कौर, दीपक कुमार श्रीवास्तव और सुभाष चक्रवर्ती है. छत्तीसगढ़ प्रदेश के ब्यूटिशियन के लिए पहली बार ये आयोजन किया गया. वही सोनिया स्वर्णकार मिसेस इंडिया के हांथो ऐसे ब्यूटिशियन का सम्मान किया गया जिन्होंने संघर्ष करते हुए अपने बल पे एक मुकाम हासिल किया है। ऐसे ब्यूटिशियन को बिज़नेस अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्राइडल मेक अप कम्पटीशन था।
आन ब्यूटी पार्लर और रेज़र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरास्ट्रीय स्तर पे हेयर कट और ब्यूटी के क्षेत्र के ट्रैंड से उन लोगो को अपडेट करना था जो मेट्रो सिटी में जाके ट्रेनिंग का खर्च वहन नही कर पाते। इस आयोजन के मीडिया पार्टनर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल मीडिया पार्टनर थे. रायपुर के अलावा भिलाई, बिलासपुर, धमतरी, महासमुंद, कोरबा, पेन्ड्रा रोड, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़ , रायगढ़, कांताभाजी और झारसुगुड़ा से सैलून और ब्यूटी पार्लर से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम का लाभ उठाया।