
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की भोपाल में बैठक से पहले दिल्ली में मंथन होगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज दिल्ली में बैठक करेंगे। इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली बुलाया है। हरीश चौधरी दोनों नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली तलब किया है। वे दोनों नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसमें 20 फरवरी को एमपी की राजधानी भोपाल में होने वाली बैठक को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। एमपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी पहली बार भोपाल आएंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! सौरभ शर्मा के मामले में कांग्रेस लोकायुक्त में दर्ज कराएगी शिकायत
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश चौधरी को भंवर जितेंद्र सिंह के स्थान पर प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। वे वर्तमान में बाड़मेल जिले की बायतु से विधायक हैं। हरीश पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। साल 2009 से 2014 तक वे बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद भी रहे हैं। वे वर्ष 2014 से 2019 तक एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। हरीश चौधरी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता हैं। अब उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को पत्र का नहीं मिला जवाब, पीएम मोदी से पूछे सवाल, मिलने के लिए फिर मांगा समय
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें