Bihar Politics: बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है. जदयू के पांच नेताओं ने आज मंगलवार (18 मार्च) को आरजेडी का दामन थाम लिया. ये सभी नेता सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की जदयू में राजनीतिक एंट्री की चर्चाओं से नाराज बताए जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात कटिहार के काफी पुराने एक बीजेपी नेता नलीन मंडल भी बीजेपी को छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं.

समरेंद्र कुणाल की घर वापसी

दरअसल आज राष्ट्रीय जनता दल में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार के रहने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल ने जिला स्तर के अन्य चार नेताओं के साथ राजद का दामन थाम लिया. आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बता दें कि यह सभी पांचो नेता पहले आरजेडी में ही थे. हालांकी अप्रैल 2024 में राजद को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. लेकिन मात्र 11 महीने में ही जेडीयू में रह सके और अब जब निशांत कुमार के आने की चर्चा उठने लगी तो उन्होंने एक बार फिर से पाला बदलते हुए राजद में वापसी कर ली है. जेडीयू से आरजेडी में शामिल होने वाले नेता में समरेंद्र कुणाल के अलावा विनोद शाह, कटिहार जिला महासचिव जेडीयू, नदीम इकबाल, प्रीतम सिंह, विकास सिंह हैं.

सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप

राजद में घर वापसी करने वाले समरेंद्र कुणाल ने सीएम नीतीश और उनके निशांत कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, यह पिता पुत्र अब पार्टी चलाने के लिए आपस में समझौता कर रहे हैं. समरेंद्र कुणाल ने कहा कि, हम लोग कुछ उम्मीद लेकर जेडीयू में गए थे, लेकिन अब जेडीयू नहीं भाजेडीयू हो गई है और पूरी तरह बीजेपी के इशारे पर चल रही है.

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री पूरी तरह थक चुके हैं और वह पार्टी और सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. अब थक हार कर वह बेटे को आगे कर रहे हैं. 50 वर्ष की उम्र में अब उनका बेटा राजनीति में जब कदम रखेगा तो जनता के लिए क्या कर पाएगा? अब जेडीयू पूरी तरह कमजोर हो गई है और हम लोग को राजनीति में अपना भविष्य तलाशना है. इसलिए हम जेडीयू को त्याग कर अपने पुराने घर आरजेडी में वापसी कर ली है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब सदन में खड़े होकर CM नीतीश ने पहले मुस्कुराया फिर बजाने लगे ताली, देखते रह गए विपक्षी सदस्य, जानें पूरा माजरा?