यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस विशेष ट्रेन में सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे। पांच और 12 जुलाई को यह ट्रेन छपरा से शाम सवा सात बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में यह छह व 13 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से अपराह्न तीन बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10 बजे छपरा पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर होगा।

विक्रमशिला सुपरफास्ट

विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर दिन दोपहर 1:15 में रवाना होती है और मात्र 12 से 13 घंटे में पटना पंहुचा देती है। यह ट्रेन भागलपुर तक जाती है। पटना के रास्ते में बक्सर, आरा और पंडित डी-डी उपाध्याय जैसे जरूरी स्टेशनों पर रूकती है। यह ट्रेन आधी रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचती है। लोग इसे गरीबो की बुलेट ट्रेन भी कहते हैं।

महज 520 रुपये में कराती है बेहतरीन सफर

इस ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया केवल 520 रूपये है जो आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत है। वहीं AC-3 इकॉनमी का किराया 1270 रूपये, AC-3 का 1360 रूपये, AC-2 का 1920 रूपये और फर्स्ट AC का किराया 3225 रूपये तक जाता है।

सम्पूर्ण क्रांति

सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हर दिन शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 5:30 बजे खुलती है और सुबह 6:30 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचती है। यह ट्रेन सिर्फ 13 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर तय करती है। दिल्ली से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का पहला ठहराव कानपूर सेंट्रल पर होता है, इसके बाद मिर्जापुर, पंडित डीडी उपाध्याय और आरा जंक्शन होकर पटना पहुंचती है। इस ट्रेन में स्लीपर कोच का किराया भी सिर्फ 520 रूपये है। तेज रफ्तार और समय की पाबंदी के कारण यह ट्रेन भी यात्रियों की पसंद बनी हुई है।

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव

वहीं, रेलवे ने बताया कि 14 और 15 जुलाई को चंडीगढ़ से कालका के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कालका रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का काम किया जा रहा है। इस कारण दिल्ली से कालका के लिए चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। 14 जुलाई को नई दिल्ली-कालका शताब्दी (12011/12012) और नई दिल्ली-कालका शताब्दी (12005) का परिचालन कालका की जगह चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से होगा।

वहीं, 15 जुलाई को कालका-नई दिल्ली शताब्दी (12006) और पुरानी दिल्ली-कालका एक्सप्रेस (14331/14332) का परिचालन कालका की जगह चंडीगढ़ से होगा।

दिल्ली पटना रुट में बढ़ती भीड़

दिल्ली से पटना का रेल रुट भारत के सबसे व्यस्त रेल रूट्स में से एक है। तेजस राजधानी, दुरंतो, गुवाहाटी राजधानी और कोलकाता राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनें पहले से ही इस रूट पर चल रही है। इसके बवजूद ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी लिस्ट और भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय इस रूट पर भी वंदे भारत जैसी अति आधुनिक ट्रेनों को चलाने की भी तैयारी कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m